Published on January 22, 2022 11:40 am by MaiBihar Media
छपरा जिले के मकेर, अमनौर और मढ़ौरा में शराब पीने से माैताें का सिलसिला जारी है। वहीं मकेर थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से लोगाें की मौत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने मकेर थानाध्यक्ष एवं चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।शुक्रवार को मकेर और अमनौर में दाे अाैर लोगों ने दम तोड़ दिया। अपकों बता दें कि मृतकों में मकेर के एक सैनिक का पुत्र भी शामिल है। जिसका इलाज पटना में चल रहा था। मौत के बाद शव को छपरा लाया गया। वहीं अमनौर में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हुई है। वहीं दाे युवकाें की आंखों की रोशनी जाने की खबर सामने आ रही है। मृतकों के परिजनों ने कहा कि शराब पीने से ही ही मौत हुई है। परमानन्द छपरा गांव के कृष्णा सिंह के 28 वर्षीय पुत्र मृतक मिथलेश सिंह की पत्नी पुतुल देवी व पिता कृष्णा सिंह ने बताया कि अमनौर बाजार से शराब पीकर गुरुवार को घर आये। आने के क्रम में आंख की रोशनी चली गई। शराब कांड की जांच के लिए शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव के. सैंथिल व मद्य निषेद विभाग के एडीजे संजय सिंह समेत अन्य मुख्यालय के अधिकारी पहुंचे। गृह सचिव ने डीएम, आयुक्त, मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों, डीआईजी व एसपी के साथ सर्किट हाउस में बैठक की अाैर पूरे मामले की जानकारी ली। इस बावत गृह सचिव ने कोई बयान नहीं दिया। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक-एक मरने वालों की जांच कराई जा रही है।