Published on January 21, 2022 12:05 pm by MaiBihar Media
बिहार में इंटरमीडिएट और मैट्रीक की परीक्षा शुरू होने जा रही है। राज्य में इंटर की परीक्षा एक फरवरी से मैट्रीक की परीक्षा 17 से आयोजित की जाएगी। बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच बीएसइबी ने परीक्षा को लेकर दिशा- निर्देश जारी किया है। आपको बता दें कि बोर्ड ने जिले के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। जारी किए गए निर्देश में कोरोना नियमों का हर हाल में पालन करना होगा ताकि परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके।
जारी किए गए गाइडलाइंनस के अनुसार-
- सभी केंद्राें पर एक बेंच पर मात्र दो छात्रों को बैठाया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके
- सभी केंद्र को परीक्षा आयोजित होने से पहले सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है।
- वॉश रूम में हैंडवास रखने के लिए कहा गया है। सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी।
- परीक्षार्थियों से मास्क लगाकर आने की अपील, अगर कोई छात्र मास्क लगाकर नहीं आता है तो उसे मास्क दिया जाएगा।
- केंद्रों पर अतिरिक्त रूप से पांच प्रतिशत ज्यादा मास्क रखें जाएंगे ताकि वितरण किया जा सके।
आपकों बता दें कि यह पहली बार हो रहा है कि कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। बिहार में इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित होगी जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस बार राज्य में 13 लाख 46 हजार 334 इंटर के परीक्षार्थी व 16 लाख 48 हजार 894 मैट्रीक के परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे है। वहीं इस परीक्षा के लिए तैयारीयां जोरों पर की जा रही है।