Published on January 21, 2022 11:05 am by MaiBihar Media

छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र और अमौर में सात लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद अब मौत के आंकड़ों में छह और लोगों का नाम सामने आ रहा है। मरने वालों में मढ़ौरा के कर्णपुरा गांव के दो व्यक्ति, कोल्हुआ व जमालपुर के एक लोग शामिल है। ऐसे में अब मरने वालों का कुल आंकड़ा 13 पर जा पहुंचा है। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने गांव में जाकर परिजनों से मुलाकात की। विधायक को परिजनों ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से ही मौत हुई है। वहीं विधायक सत्यदेव राम शराबबंदी मामले में सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है। पुलिस जहरीली शराब से हो रही मौत को रोकने में पूरी तरह असफल है। अधिकारियों की एक टीम ने भी मृतकों के घर जाकर मामले की जानकारी ली। इन 6 मौतों में भी मरने वाले लोगों के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत का कारण बता रहे है। वहीं प्रशासन ठंड के मौत की बात कह रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी गांवों का मुआयना किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
इन लोगों की हुई है संदेहास्पद मौत
मरने वालों में अमनौर के परमानंदपूर के कृष्णा महतो, बसंतपुर के मो£ इसा, सिवान के अनिल, मकेर के नंदन गांव के बिहारी राय, अनौर के नरसिंह भानपुर के रामनाथ राय, मकेर के नवकढ़ा गांव के भरत राय, छपरा सर्वोदय बाजार के बरई सिंह, मढ़ौरा के कोल्हुआ गांव के भूलन मांझी, कर्णपूरा गांव के जवाहिर महतो, जमालपुर गांव के राजेश शर्मा व मुन्ना सिंह, अनौर डीह के संभत महतो व वीरेंद्र ठाकुर का नाम शामल है। वहीं कर्णपुरा गांव के रहने वाले रविन्द्र गिरी की आंख की रोशनी गायब होने की शिकायत पर इलाज कराया जा रहा है।
माले को लेकर मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने जहरीली शराब से मौत होने की बात को साफ इनकार कर दिया है। साथ ही मुखिया संघ के अध्यक्ष ने भी एक बयान जारी कर जहरीली शराब से हुई मौत को भ्रामक बताया।
भानपुर गांव में बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन में खलबली
वहीं बुधवार को अमनौर के नरसिंह भानपुर गांव में एक बुजुर्ग रामनाथ राय की मौत हो गई। इस मौत के बाद भी परिजनों ने शराब पीने से मौत का कारण बताया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई। जिला प्रशासन ने मृतक रामनाथ राय के शव का मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा ने बताया कि मृतक की मौत का कारण जहरीली शराब नहीं है। अभी तक प्रशासन के संज्ञान में किसी की भी मौत शराब पीने से नहीं हुई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.