Published on January 19, 2022 7:29 pm by MaiBihar Media

मंगलवार को नेपाल पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। खेसारी ने इसकी जानकारी सबसे पहले अपने दर्शकों को एफबी लाइव आकर दी। फिर उन्होंने मीडिया में सार्वजनिक बयान भी दिया। दरअसल, खेसारी लाल का नेपाल के सुनसरी जिले के बरजू गांव पालिका में आयोजित बरजू महोत्सव में कार्यक्रम होना था। इस दौरान किसी कारण से कार्यक्रम रद्द हो गया, जिस कारण वहां भारी हंगामा हो गया। इसके बाद मंगलवार देर रात को खेसारी लाल यादव ने विराटनगर के होटल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बरजू महोत्सव में हुई घटना की पूरी जिम्मेदारी आयोजन समिति को लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में तोड़फोड़ व आगजनी से मेरा करीब डेढ़ करोड़ के संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने नेपाल पुलिस के समक्ष आयोजन समिति के खिलाफ दो करोड़ नेपाली राशि के नुकसान का दावा करते हुए आयोजक समिति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम रद्द होने पर बरजू महोत्सव में उग्र भीड़ ने काफी तोड़फोड़ की थी। पूरे मेले परिसर को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन द्वारा कोविड के कारण कार्यक्रम पर रोक लगाने के बावजूद भी आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम को लेकर 500 रुपये प्रति टिकट की बिक्री की गई थी। आयोजक समिति के द्वारा किए गए प्रचार प्रसार के बाद सुनसरी मोरंग सहित मधेश प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ भारत के सीमावर्ती इलाके के दर्शक कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें   खीरी हिंसा : मंत्री नहीं देंगे इस्तीफा, टिकैत ने दिया सरकार को छह दिनों का अल्टीमेटम

लाखों के टिकट बेचने के बावजूद आयोजन समिति के द्वारा अंतिम समय में कार्यक्रम को रद्द करने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर खेसारी के सहयोगी के चार भारतीय नंबर प्लेट के स्कार्पियो, संगीत वाद्ययंत्र, मंच व कुर्सियों की तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। पत्रकारों से विराटनगर के एक होटल में बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय से विराटनगर पहुंचे, लेकिन लोगों के बीच खेसारी के नेपाल नहीं आने की बात कही गयी। जबकि प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी, जिस कारण कार्यक्रम रद्द हुआ था। जिस कारण वे कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे पांच गाड़ियों में दो दर्जन से अधिक सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ विराटनगर के होटल पहुंचे थे। खेसारी लाल के कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले संगीत वाद्ययंत्र लेकर चार वाहन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जिन्हें आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। वहीं खेसारी लाल ने आयोजन समिति के खिलाफ नेपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मुआवजे की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि इस घटना में 80 लाख के चार वाहन और 35 लाख के संगीत वाद्ययंत्र नष्ट हो गए। पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद वह जोगबनी सीमा के रास्ते पटना के लिए रवाना हो गए। वहीं, खेसारी के फेसबुक लाइव में उनके समर्थकों उनका साथ दिया है।

यह भी पढ़ें   नेपाल से भारत लाए जा रहे 41 लाख के 1.17 क्विंटल गांजा को एसएसबी ने किया जब्त, एक गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.