google - pic credit

Published on January 18, 2022 9:31 am by MaiBihar Media

जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है। आज मंगलवार की अल सुबह थावे थानाक्षेत्र में बैखौफ अपराधियों ने धतिगना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अपने दालान में सो रहे थे तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर मौजूद लाेगाें ने बताया कि घटना सुबह की लगभग छह बजे की है। बाइक पर सवार अपराध मुखिया के दालान पर पहुंचे और तबातोड़ फारिंग कर भाग निकले। घटना की जानकारी जब हमलोगों तक पहुंची तो आनन-फानन में मुखिया को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपकों बता दें की इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है। मुखियां से किसी भी तरह की चुनावी रंजिश की बात फिलहाल सामने नहीं आ रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कहा पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। आपकों बता दें कि एक सप्ताह पहले ही मीरगंज के सबया में एक बीडीसी सदस्य को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अब धतिगना के मुखिया की मौत के बाद लाेगों में दहशत है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है। आपकों बता दें जिले मेंे पंचायत चुनाव के बाद अापराधिक गतिविधियों मंे लगातर इजाफा हो रहा है। इस तरह की घटना के बाद जिले के लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.