Published on January 17, 2022 11:59 am by MaiBihar Media

नांलदा में जहरीली शराबकांड मामलें में तीन और लाेगाें की माैत हाे गई। वहीं इस मामले में एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गई। इलाके में अब भी भारी पुलिसबलों की तैनाती की गई। वहीं गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। तीन मौत के बाद अबतक मृतकों की संख्या 14 हो गई। हालांकि, रविवार को हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने यह स्वीकार किया कि अबतक 11 लोगों की मौत हुई है। इधर मामला बढ़ता देख आईजी के आदेश पर सोहसराय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया। मद्य निषेध विभाग के अफसराें काे डीएम ने शो-कॉज किया है। मानपुर और सोहसराय इलाके में शराब से तीन अन्य की मौत के बाद उनके शवों के दाह-संस्कार किए जाने की चर्चा जोर शोर से हो रही है। हालांकि, इस पर प्रशासन चुप्पी साधे है। घटना के बाद से सोहराय के छोटी पहाड़ी मोहल्ला को चार हिस्सों में बांटकर पुलिस व मद्य निषेध विभाग के अधिकारी कांबिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। शराब धंधेबाजों के मकानों को सील किया जा रहा है। दो दिनों के दौरान कुल 11 शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। छोटी पहाड़ी निवासी मृतक प्रह्लाद कुमार के शव को परिवारवालाें ने दरवाजा तोड़कर निकला। मृतक की मां मुंद्रिका देवी ने बताया कि शनिवार की रात उनका पुत्र शराब की महिला धंधेबाज सुनीता के घर से शराब पीकर आया था। रात में साेये अवस्था में उसकी मौत हुई। जहरीली शराब से घटना हुई। इसके अलावा शंकर कुमार और सिन्टू कुमार की मौत इलाज के दौरान हुई। शराब कांड में करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं। अधेड़ शशि कुमार की आंखों की रोशनी चली गई है। एक दिन पहले भी दो युवकों की रोशनी चली गई थी। तीनों निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं। प्रशासन ने इलाज में सहयोग से हाथ खड़े कर लिए हैं। जिलाधिकारी, एसपी ने घटनास्थल छोटी पहाड़ी में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताया कि पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट नहीं आई है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि शराब कांड से 11 लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम में मृतक के पेट में अल्कोहल पाया गया। लापरवाही के आरोप में थानेदार को सस्पेंड कर मद्य निषेध विभाग के अफसरों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इलाके में छापेमारी जारी है। देसी-विदेशी शराब के साथ 5 लोगों को पकड़ा गया है। धंधेबाजों के मकान को सील किया जा रहा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.