Published on January 8, 2022 9:09 am by MaiBihar Media
बरौनी के लोगों को नई ट्रेन की मिली सुविधा मिली है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। एक ओर कामाख्या तो दूसरी ओर गोंडा होते हुए गोमतीनगर तक जाने के लिए एक नए साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा मिलने से यात्रियों में खुशी की लहर है। दुल्हन की तरह सजी धजी यह ट्रेन जब बरौनी जंक्शन पहुंची तो कुलियों, वेंडरों व रेल यात्रियों में जमकर उत्साह देखने को मिला। 15077 नंबर की यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कामाख्या से शाम के 06:30 बजे प्रस्थान कर ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी एवं कटिहार रेलवे स्टेशन रुकते हुए 795 किलोमीटर की दूरी तकरीबन 16:10 घण्टे में तय कर अगले दिन बुधवार की सुबह 10:40 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। जहां से 10:50 बजे प्रस्थान कर या ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए बरौनी से गोमती नगर के बीच के तकरीबन 589 किलोमीटर एवं कामाख्या से गोमती नगर की तकरीबन 1384 किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुवार की सुबह 1:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे गोमती नगर से प्रस्थान कर 15078 नम्बर की यह ट्रेन वापसी में गोंडा बस्ती गोरखपुर देवरिया सदर सिवान छपरा एवं हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रुक कर गोमती नगर से बरौनी के बीच की तकरीबन 589 किलोमीटर की दूरी 12 घंटा 15 मिनट में तय कर दिन रात के 10:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। जबकि बरौनी जंक्शन से यह ट्रेन 22:25 बजे प्रस्थान कर कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी न्यू कोच बिहार न्यू बोंगाईगांव एवं ग्वालपाड़ा टाउन रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए बरौनी से कामाख्या के बीच कि तकरीबन 795 किलोमीटर की दूरी जबकि गोमती नगर से कामाख्या के बीच की तकरीबन 1384 किलोमीटर की दूरी तय कर मंगलवार की शाम 3:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।