Published on January 8, 2022 9:40 am by MaiBihar Media
जेपीविवि में हाईटेक तरिके से नकल करते हुए एक छात्र को पकड़ा गया है। पर उसकी चोरी की यह नई तकनीकी काम नहीं आई और मामला बिगड़ गया। बीएड परीक्षा के तीसरे दिन रामजयपाल कॉलेज के एनसीसी बरामदे के पास परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी के बार-बार धीमी-धीमी आवाज में फुसफुसाने पर कक्षा में मौजूद एक वीक्षक को शक हुआ। वीक्षक ने छात्र से किसी तरह की परेशानी या किसी तहर की समस्या होने की बात पूछी तो तो शातिर छात्र ने टालमटोल कर दिया। लेिकन उसकी हरकत से विक्षक को शक हुआ और लगातार मॉनिटरिंग के बाद उसे कॉपी समेत प्राचार्य कक्ष में लाया गया। जांच की गई तो जांच के क्रम उक्त परीक्षार्थी द्वारा सिर पर पहने गए वुलेन टोपी को उतारने पर वहां से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया। जो मोबाइल से कनेक्ट था। बाद में परीक्षा हॉल के बाहर रखे हुए परीक्षार्थी के बैग से मोबाइल बरामद किया गया जो उक्त ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट था। जिससे बाद पूरा मामला बिगड़ गया। जब मोबाइल को देखा गया तो पता चला की दूसरी तरफ कॉल से कोई कनेक्ट है। मामला सामने आने के बाद शातिर परीक्षार्थी को तत्काल शेष परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। पकड़ा गया परीक्षार्थी मथुरा सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का छात्र धीरज कुमार राय बताया जाता है। वहीं परीक्षार्थी की कॉपी के साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस भी कॉलेज प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया। कॉलेज के सीएस सह प्राचार्य डाॅ. इरफान अली ने बताया कि मामले की लिखित सूचना विवि प्रशासन को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए छात्र को परीक्षा समाप्त होने के बाद डिवाइस लौटाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं इस मामले की जानकारी होने पर अन्य छात्रों में चहलपहल मची रही। अपकों बता दें की बीएड की परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण तरिके से किया जा रहा है।
रजिस्ट्रार ने किया किया आरजे कॉलेज का निरीक्षण
शुक्रवार को जेपीविवि के रजिस्ट्रार प्रो. आरपी बबलू ने बीएड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे परीक्षा की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। हालांकि उन्होंने परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की बात कही। शुक्रवार को कोर्स 3 अंतर्गत लर्निंग एंड टीचिंग सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित किया गया। मालूम हो क रामजयपाल कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ छपरा व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों की परीक्षा चल रही है। वहां शुक्रवार को कुल 448 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।