Published on January 8, 2022 8:49 am by MaiBihar Media
छपरा जंक्शन पर आरपीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। आरपीएफ ने जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से 31 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर हाजीपुर से दिल्ली के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छपरा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते तीनों तस्करों को दबोच लिया। मामले की जानाकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जब हमें सूचना मिली तो एक टीम बनाकर ट्रेन के छपरा जंक्शन पर रुकते ही ट्रेन की तलाशी शुरू की गई। टीम के सदस्यों ने शक के आधार पर तीन लोगों के पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो तीनों बैग के अंदर से कुल 31 किलो गांजा पाया गया। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों तस्कर वैशाली जिले के रामपुर के राघोपुर निवासी लाल बहादुर दास के पुत्र अनुराग दास, संजय दास के पुत्र राजीव कुमार एवं हीरा लाल दास के पुत्र गौतम कुमार हैं। दो तस्करों के पास वैद्य टिकट जबकि एक के पास कोई टिकट नहीं था। ट्रने से जब्त किए गए गांजे की कीमत 20 लाख रुपए बाजार में है। वहीं पूछताछ के क्रम में तीनों तस्करों ने बताया कि वे लोग गांजा को लेकर दिल्ली जा रहे थे, जहां उन्हें किसी व्यक्ति को सप्लाई देनी थी और वापस आ जाना था। आपकों बता दें की ट्रेन से अवैध तस्करी का मामला कोई नया नहीं है। कई बार इस तरह के अवैध शराव व गांजे की तस्करी सामाने आते रहती है। इस धंधे से जुड़े लोगों को धंधेाजों के द्वारा कुछ पैसे दिए जाते है ताकि वे सामान को सही सलामत ठिकाने तक पहुंचा दें।