Published on December 30, 2021 3:32 pm by MaiBihar Media
कटरिया व कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बनाए गए नए पुल से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। पहली बार एक मालगाड़ी का परिचालन किया गया। इसके बाद पहली पैसेंजर ट्रेन के रूप में 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन किया गया, जबकि पहली एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का परिचालन किया गया। मालूम हो कि कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर पुल सहित 7.24 किमी कटरिया-कुरसेला रेलखंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का काम हो जाने से अब पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल का छपरा ग्रामीण से कटिहार तक का रेलखंड पूर्णतः दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत हो गया है। इसके चालू होने से पूर्व इस पूरे रेलखंड पर मात्र कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने पुल पर ही केवल सिंगल लाइन थी, जबकि इसके दोनों तरफ पूरा रेलखंड दोहरीकृत थी जिससे यहां बोटलनेक की स्थिति रहती थी। इसके चालू हो जाने से अब इस रेलखंड पर रेल परिचालन में काफी सुविधा होगी तथा समय पालन में भी मदद मिलेगी। 28 दिसंबर को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिमंडल, कोलकाता श्री ए.एम.चौधरी द्वारा द्वारा कटरिया-कुरसेला दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया गया था । निरीक्षण के उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा इस पुल पर से 90 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति भी प्रदान कर दी गयी थी। कटरिया-कुरसेला दोहरीकरण परियोजना (7.24 किमी) के तहत कोसी नदी पर एक मेगा ब्रिज का भी निर्माण किया गया है।