Published on December 27, 2021 1:21 pm by MaiBihar Media
बियाडा के बेला औद्याेगिक क्षेत्र फेज टू में रविवार की सुबह 9.40 बजे नूडल्स फैक्ट्री अंशुल स्नैक्स एंड बेवरेज प्रा. लिमिटेड में बाॅयलर ब्लास्ट किया तो लोगों ने कहा कि हमें लगा की भुकंप आ गया। सभी लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। धमाका इतना जोरदार था इसका सहज ही अंदाजा लगया जा सकता है। चारों तरफ लाेग सहमे हुए थे। 5 किमी. तक आवाजें सूनी गईं। मशीन व बाॅयलर के बड़े-बड़े लाेहे के टुकड़े के पाइप डेढ़ किमी. दूर उछल कर आसमान से धीरनपट्टी गांव के घराें पर बरसे। इसमें भी कई घराें की दीवारें में हाेल हाेने से दर्जनाें लाेग घायल हाे गए। धमाके से पूरे इलाके में अफरातफरी रही। लाेग इधर-उधर भागकर घराें व दुकानाें में छिपने लगे। नूडल्स फैक्ट्री ताे मलबे में तब्दील हाे गए। आपकों बता दे कि इसके सटे चूड़ा व मूढ़ी के उद्याेग धरती इंडस्ट्री एग्राे फूड प्राेडक्टस की छत व दीवारें भी ध्वस्त हाेने से वहां काम कर रहे दाे मजदूराें के सिर फटने से मौके पर ही माैत हाे गई। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हाे गया। एक अखबार का प्रिंटिंग प्लांट की छत व दिवार गिरने बड़ा नुकसान हुअ है।
इस दु:ख्द घटना में नूडल्स फैक्ट्री के साथ बगल के एक अन्य उद्याेग धरती इंडस्ट्री एग्राे फूड प्राेडक्टस के सात मजदूरों की माैत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक स्टाॅफ गंभीर रूप से घायल हाे गए। मंजर ऐसा था की मजदूराें के शव खाैले पानी से गलकर मशीनाें व मलबे में लटके हुए थे। धमाका इतना बड़ा था कि दो किलोमीटर दूर तक धरती हिल गई। धमाके के बाद आस-पास के इलाके में दहशत से भगदड़ मच गई। लाेग पहले ताे इधर-उधर भागकर छिपने लगे। पहले ताे उन्हें लगा कि भूकंप आया है। लेकिन, कुछ देर बाद माहाैल शांत हाेने पर बाहर निकले ताे पता चला कि फैक्ट्री में बाॅयलर ब्लास्ट हुअा है। घटना की बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। स्थानीय लाेग के साथ दूर-दूर से हजाराें लाेग आधे घंटे के अंदर घटना स्थल पर जमा हाे गए। इससे रेसक्यू टीम काे शव व घायलाें काे निकाले में बाधा आने लगी।
घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेला वॉयलर फटने से हुई लोगों की मौत के जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा-घटना की जांच के लिये मौके पर अधिकारियों की टीम भेजी गई है। टीम, घटना की जिम्मेवारी निर्धारित करेगी। घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस घटना पर शोक जताया। कहा-यह अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं उनको धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने अफसरों से कहा-मृतक के परिजनों को तुरंत 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दें; परिजनों को अन्य अनुमान्य लाभ भी दिया जाए। घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।