Published on December 27, 2021 1:52 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले के मांझा में चोरों का प्रयास उस समय विफल हो गया जब एक प्राइवेट बैंक के एटीएम के चेस्ट को काटने काटने का प्रयास किया। चोरों ने जैसे ही कटर से काटने का प्रयास किया एटीएम में आग लग गई। जिसमें चेस्ट में रखे पचास हजार रुपए जल कर खाक हो गए। एटीएम में आग लगने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। वहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो एक सिलेंडर और गैस कटर को बरामद किया है। वहीं चोरों ने पहचान होने की डर से एटीएम में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटनाा के बाद पुलिस हार्ड डिस्क से उसे रिकवर करने में जुटी हुई है। पुलिस की छानबीन में पता चलाक कि घटना के वक्त एटीएम में उस वक्त कोई गार्ड मौजूद नहीं था। चोर रुपए निकालने के लिए एटीएम के ऊपरी सतह को गैस कटर से काट चुके थे। इसके बाद चेस्ट तोड़ने का प्रयास किया। जब चेस्ट नहीं टूटा तो उसे गैस कटर से काटने लगे इसी दौरान एटीएम में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक घटना को लगभग सुबह में तीन बजे के आसपास अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। जिसमे तीन लोग एक बाइक पर एटीएम के पास दिखे है।