Published on December 26, 2021 12:30 pm by MaiBihar Media
ड्रोन का इस्तेमाल अब बेगूसराय के किसान भी करेंगे। अब अन्नदाता कृषि कार्य में भी ड्रोन का इस्तेमाल कर अपनी फसलों की हिफाजत करेंगे। पूरे बिहार में पहली बार ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से फसलों पर पेस्टिसाइड छिड़काव का मॉक ड्रिल कर जीविका दीदीयों को प्रशिक्षित किया गया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बन्द्वार की महिलाओं को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी व कृषि को ड्रोन से जोड़ने के संदर्भ में लोगों को विस्तार से बताया। मंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि पीएम ड्रोन का इस्तेमाल सर्जिकल स्ट्राइक के करने के बाद अब इसे खेतों में ले जाने का आह्वान किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में जीविका दीदी व किसान मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने जीविका के सेल्फ हेल्प ग्रुप को ऐच्छिक कोष से ड्रोन खरीद कर देने का वादा किया। उन्हाेंने कहा कि ने कहा कि ड्रोन से खेती के कई फायदे हैं। जब हम कोई कीटनाशक का छिड़काव हाथों से करते हैं तो शरीर पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है, जबकि ड्रोन से छिड़काव में कोई खतरा नहीं है। फलदार पेड़ पर दवा के छिड़काव में समस्या आती थी। अब लोगों को राहत मिलेगी। जीविका दीदी को ड्रोन उड़ाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों को मंत्री ने बताया कि बिहार में पहली बार कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है इससे किसानों को काफी फायदा होगा। ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब बिहार के किसान अपने सपनों को नई उड़ान देंगे। इस दौरान मल्टीप्लेक्स ड्रोन प्राइवेट लिमिटेड ने फलदार पौधों पर पेस्टिसाइड के छिड़काव के साथ-साथ खेतों में भी फसलों पर छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए जीविका से जुड़ी दीदी मौके पर काफी संख्या में उपस्थित थीं।