pic cradited to google

Published on December 26, 2021 12:08 pm by MaiBihar Media

एक तरफ आेमिक्रॉन को लेकर लोगों की चिंता बढ़ रही है वहीं गया में कोरोना ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। कोरोना की दूसरी वैरिएंट में परेशानियां झेल चुके लोग अब भी संभल नहीं रहे है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए नियमों को लोग जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। आम जगहों पर तो छोड़िए लोग सार्वजिक पर न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। कई महीनों के अंतराल के बाद एक साथ गया जिले में कोरोना के छह संक्रमित मरीज मिले हैं। परेशानी वाली बात यह है कि शहर के अलावा अब गांवों में भी मरीज मिल रहे है। शहर के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसकाें लेकर लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है। संक्रमित बच्चों की चार साल व एक साल है। मामले को लेकर बताया जा रहा कि दस दिन पहले आए एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद विभाग ने सतर्कता बरते हुए उसके परिवार की जांच की, जिसमें दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं कोरोना के केस मिलने से लोगों के बीच तीसरी लहर की संभावना भी बढ़ने लगी है। वहीं एपी कॉलोनी में एक, मानपुर के जनकपुर, शिवनगर व परैया प्रखंड के मंझियावां में भी एक केस मिला है। केस मिलने के बाद डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दो बच्चों समेत छह लोगों संक्रमित पाए गए है। सभी को आइसोलेट किया जा रहा है। साथ ही उनकी कंट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाल जा रही है। संपर्क में आने वाले सभी लोगाें की जांच की जाएगी। जांच में लिए गए सेम्पल को ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए भेजे जाएगें। बताया जा रहा कि शनिवार को 4984 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें छह पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्या 29894 हो चुकी है

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.