Published on December 25, 2021 11:58 am by MaiBihar Media
गुरुद्वारे में बेअदबी की घटनाएं पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसी मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि रविवार को जो घटना कपूरथला के गुरुद्वारे में हुई उसमें कोई बेअदबी नहीं हुई थी।
गुरुद्वारे का केयर किया गया गिरफ्तार
इस मामले में गुरुद्वारे के केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम ने पहले कहा था कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होगा। उन्होंने कहा, कपूरथला के निजामपुर गांव में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं मिला। इसके बाद एफआईआर में संशोधन कर केयरटेकर को गिरफ्तार किया गया।
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के आराेप में एक की गई थी जान
अापकों बता दे कि स्वर्ण मंदिर में 18 दिसंबर काे बेअदबी के अाराेप में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या करने के अगले ही दिन कपूरथला के निजामपुर में एक व्यक्ति की बेअदबी के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर वह गुरुद्वारे में निशान साहिब से बेअदबी की कोशिश कर रहा था। घटना की जांच के बाद, पुलिस ने कहा था कि जिस व्यक्ति को पीट-पीट कर मारा गया वह चोरी करने की कोशिश कर रहा था।
दोनाें घटनाओं के बीच संबंध की जांच
अमृतसर और कपूरथला के मृतकाें की पहचान दस्तावेज न हाेने से नहीं हाे सकी है। पंजाब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या दाेनाें घटनाएं एक-दूसरे से किसी तरह जुड़ी हुई हैं या आरोपी एक-दूसरे को जानते थे या किसी साजिश का हिस्सा थे। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए उनके बायोमेट्रिक प्रिंट को स्कैन करने की कोशिश कर रही है।