Published on December 22, 2021 11:30 pm by MaiBihar Media
बुधवार अहले सुबह किऊल-जमालपुर रेलखंड पर स्थित विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन को आते देख बोलेरो पर सवार लोग समय रहते भाग निकले, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी। घटना तब घटी जब एक प्रतिबंधित समपार फाटक को पार करने की कोशिश बोलेरो चालक द्वारा किया गया। घटना के बाद तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। बता दें कि प्राप्त कि धनौरी और उरैन रेलवे स्टेशन के बीच दैताबांध के पास प्रतिबंधित समापार फाटक है।वहीं, यह घटना घटी।
मिली जानकारी के मुताबिक अप ट्रैक पर बोलेरो के फंसे होने के कारण जमालपुर-किऊल डीएमयू ट्रेन उरैन स्टेशन पर, हावड़ा-गया एक्सप्रेस कजरा में, भागलपुर दानापुर इंटरसिटी अभयपुर में और एक मालगाड़ी मसुदन स्टेशन पर लगभग साढ़े 3 घंटे तक रुकी रही। घटना की सूचना पर जमालपुर रेल थानाध्यक्ष और जमालपुर आरपीएफ सापेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और पीडब्लूआई के कर्मी पहुंचे और बोलेरो को अप रेल ट्रैक से हटकर उसे खेत में रखा। जिसके बाद सुबह 8.10 बजे से अप रेल ट्रैक से परिचालन शुरू हो सका।
आरपीएफ सिपाहीकर्मी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4.45 बजे आनन्द बिहार दिल्ली भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन किऊल से जमालपुर की ओर जा रही थी, तभी दैताबांध के प्रतिबंधित समपार फाटक पर एक बोलेरो फंसा दिखा। लोको पायलट ब्रेक लगाते तब तक बोलेरो ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की टक्कर से बोलेरो डाउन ट्रैक छोड़कर अप ट्रैक पर जा गिरा। दूसरी ओर टक्कर मारते हुए डाउन विक्रमशिला निकल गई।