Published on December 21, 2021 8:57 pm by MaiBihar Media

वाल्मीकिनगर में  वाल्मीकिनगर में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक कर एक और इतिहासा अपने नाम कर लिया। बैठक में पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री पटना से हेलिकॉप्टर से बगहा पहुंचे। वहीं अन्य मंत्री पहले से ही वाल्मीकिनगर पहुंचे हुए थे तो कई दोपहर तक पहुंचे। शाम होने से पहले पुरा मंत्रीमंडल बैठक में शामिल हुआ और 13 एजेंडों को मंजूरी मिली। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नौका विहार का शुभारंभ भी किया। बता दें कि राजधानी के बाहर यह नीतीश कुमार की पहली बैठक नहीं है। इसके पहले भी नीतीश राजगीर,  बेगूसराय और एक बार गंगा की लहरों के ऊपर स्टीमर में बैठक कर चुके है। वाल्मीकिनगर में नीतीश कैबिनेट की यह पांचवीं बैठक आयोजित हुई।  

बगहा को जिला बनाने की मांग ठंडे बस्ते में
आज हुई बैठक में उद्योग, शिक्षा, नगर विकास एवं आवास, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, भवन निर्माण, संसदीय कार्य, पंचायती राज आदि से जुड़ी 13 मुद्दों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में 13 योजनाओं पर वाल्मीकिनगर में मुहर भी लगी, लेकिन इस बार भी बगहा पुलिस जिला को राजस्व जिला की घोषणा नहीं होने से यहां के लोगों की बहुप्रतीक्षित उम्मीद धरी की धरी रह गई। मुख्यमंत्री ने लोगों के उम्मीदोंको ठंडे बस्ते में डाल दिया।

यह भी पढ़ें   शर्मनाक : औरंगाबाद में पांच दरिंदों ने मिलकर युवती से किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
Image

उद्यमी समूहों ने कलाकृतियों ने लगाई थी प्रदर्शनी
मंत्रीमंडल की बैठक के लिए निर्धारित स्थल के बाहरी परिसर में जीविका, चनपटिया के स्टार्टअप जोन, कृषि विभाग तथा कई उद्यमी समूहों ने अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इनमें भितहा प्रखंड के बिनही गांव की महिलाओं की उद्यम की बदौलत केला के खंभों और पत्तों के रेशों से तैयार घरेलू सामान की प्रदर्शनी खासा आकर्षण का केंद्र बनी। मुख्यमंत्री वहां की स्टॉल पर भी पहुंचे और समानों को नजदिक से देखा।

Image
वाल्मीकि नगर में लगे स्टॉल को देखते हुए मुख्यमंत्री

वहीं, मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट की बैठक से पहले नौका विहार और कन्वेंसन सेंटर का उद्घाटन किया। और इस दौरान उन्होंने कहा कि 57 वर्ष से मृत पड़ी त्रिवेणी नहर को जीवन मिली है। करीब 3 किलोमीटर में मृत पड़ी नहर को नौकाविहार के विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली परियोजना से विकसित नौकायन के लिए फिलहाल पांच नावों की व्यवस्था की गई है। यहां पर्यटक भी नौकायन कर सकते हैं। नौकायन की व्यवस्था की देखरेख वन विभाग की ओर से किया जाएगा। पर्यटकों की डिमांड पर नावों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। नौकायन से एक दर्जन परिवारों को आजीविका मिली है। कुल 12 नाविक इस परियोजना में लगाए गये हैं। 25- 30 रुपये एक पर्यटक से किराया लेकर नौकायन कराएंगे।

यह भी पढ़ें   बिहार : नीतीश सरकार के 16 साल पूरे होने पर जेडीयू करेगी बड़े स्तर का कार्यक्रम, तेजस्वी ने कसा तंज

मुख्य द्वार पर मधूबनी पेंटिंग्स लगाई गई थी, जो काफी आकर्षक दिखा। वहीं, पटना से बाहर वाल्मीकि नगर में आयोजित कैबिनेट की में सबसे पहले श्रम एवं आईटी मंत्री जीवेश कुमार पहुंचे, इसके बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के बाद एक एक कर मंत्रियों का आना जारी रहा। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित पुरा मंत्रीमंडल शामिल रहा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.