Published on December 20, 2021 9:47 pm by MaiBihar Media
पूरे राज्य के अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों व एमबीबीएस इंटर्न ने कोरोना के प्रोत्साहन राशि के लिए हड़ात किया। सभी जूनियर डॉक्टरों व इंटर्न के द्वारा कार्य बहिष्कार के बाद सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की मांग मान ली है। इस बाबत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया। आदेश में बताया गया कि कोरोना काल में काम करनेवाले सभी जूनियर डॉक्टर व एमबीबीएस इंटर्न को एक महीने का मानदेय प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा।
जारी आदेश में सरकार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं चिकित्सा में स्नातकोत्तर छात्रों एवं एमबीबीएस इंटर्न की भूमिका काफी अहम थी। इस परिप्रेक्ष्य में उन्हें एक महीने के मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रोत्साहन राशि उन्हें मिलेगी जिन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अध्ययन कर रहे स्नातकोत्तर छात्र एवं एमबीबीएस इंटर्न जिनके द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम एवं चिकित्सा में काम किया है या सहयोग किया है।
जानिए कब तक मिलेगी मानदेय प्रोत्सान राशि
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इलाज में लगे सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को एक महीने के वेतन केबराबर प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी गई है। 22 जून को ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया था। जूनियर डॉक्टर भी इसकी मांग कर रहे थे। लेकिन विभाग चुप्पी साध लिया था, जिसके बाद कार्य बहिष्कार कर सभी जूनियर डॉक्टरों व इंटर्न ने प्रोत्साहन राशि की मांग की, जिसे सरकार ने मान लिया है। इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य एवं अधीक्षक की होगी। 1 अप्रैल 2021 को प्राप्त मानदेय ही प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी।