Published on December 18, 2021 10:11 pm by MaiBihar Media
बिहार में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले ऑफिसरों पर शिकंजा कसना जारी है। इस क्रम में भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को एक और लोकसेवक के यहां विजिलेंस ब्यूरो की टीम पहुंची और छापेमारी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया। विजलेंस ने संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए। बता दें कि यह कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के ठिकाने पर हुई। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जब एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर की तलाशी शुरू की तो वह भी दंग रह गई। इंजीनियर ने पांच-पांच सौ की गडि्डयों को अटैची और छोटे-छोटे कई कार्टन में भर कर रखा था।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना के पाटलिपुत्र इलाके के आनंदपुरी में इंजीनियर के घर की तलाशी के दौरान 95 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। इसके अलावा 1 किलो 295 ग्राम सोने के जेवर और 12 किलो चांदी के जेवर व बर्तन बरामद किए गए। इनमें चांदी की तीन ईंटे भी शामिल हैं। बरामद जेवरों की कुल कीमत 6651000 रुपए आंकी गई है। आनंदपुरी में इंजीनियर के चार मंजिला मकान की तलाशी के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित करने का पता चला। विजिलेंस के अनुसार पोस्ट ऑफिस में एनएससी में 81 लाख के निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंकों के 20 पासबुक मिले हैं। बैंकों में जमा रकम की गणना अलग से की जा रही है।
इतना ही नहीं विजिलेंस टीम ने पटना में 12 जमीन व फ्लैट से संबंधित डीड व एग्रीमेंट के दस्तावेज मिले हैं। इसमें पटना के बैरिया में की वह जमीन भी शामिल है जिसकी कीमत 40 लाख रुपए पाई गई है। इसके अलावा कुल सात वाहनों के कागजात मिले हैं। इनमें एक स्कॉर्पियो, एक टीयूवी 300 व एक सैंट्रो कार के अलावा चार दो पहिया वाहन के कागजात मिले हैं। जिनमें एक बुलेट, अपाचे और ग्लैमर मोटरसाइकिल शामिल है।
पटना के अलावा इंजीनियर के मसौढ़ी स्थित कार्यालय की भी तलाशी ली गई, हालांकि विजिलेंस को कुछ खास हाथ नहीं आया। छापेमारी के दौरान इंजीनियर भी घर में ही मौजूद थे और उनके सामने ही उनकी अर्जित संपत्ति को विजिलेंस की टीम समेटती रही। जब नोटों की मशीन से गिनती की जा रही थी तब इंजीनियर भी सामने ही माथा पर हाथ धरे बैठे थे। विजिलेंस के सूत्रों के अनुसार कई गड्डियो को कार्टन में छिपाकर बेडरूम के वारड्रोव में छिपाया गया था ताकि किसी को आशंका भी न हो कि घर में इतना कैश पड़ा है।