Published on December 18, 2021 9:06 pm by MaiBihar Media
शादी के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे बेरोजगार हटाओ यात्रा करेंगे और पूरा बिहार घुमेंगे। फिर पटना में बेरोजगार हटाओ रैला होगा। सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा- सरकार जातीय जनगणना के लिये अब किसका इंतजार कर रही है। जब स्टेट लेवल पर ही यह काम करना है तो बार-बार सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या मतलब है। हम लोग तो पहले ही जातीय जनगणना पर अपनी राय दे चुके हैं। विधानसभा और विधानपरिषद से पास हो चुका है। फिर क्या देरी है।
आगे उन्होंने बेरोजगार यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि खरमास के बाद वे पूरे बिहार का दौरा करेंगे। उसके बाद पटना के गांधी मैदान में रैला होगा। बेरोजगार हटाओ यात्रा और रैली के दौरान सरकार को जमीनी हकीकत बतायी जायेगी। अभी जो रिपोर्ट आयी है तो दुख होता है कि बिहार हर सूचकांक में सबसे पिछड़ा है।
तेजस्वी ने विशेष राज्य के दर्जा पर कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह डबल इंजन की सरकार है। इसके बावजूद विशेष राज्य का दर्जा अब तक बिहार को नहीं मिला है। इसका क्या कारण है। बिहार गरीब है। यहां के युवा बेरोजगार हैं। कोई आईटी सेक्टर नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर खस्ता है। अपराध बढ़ गये हैं।
आपको बता दें कि शादी के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे तो राजद की महिला नेताओं ने पारंपरिक मंगल गीत गाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने माला, हरी टोपी और गमछा पहना तेजस्वी का स्वागत किया। तेजस्वी ने बताया कि खरमास के बाद रिसेप्सन होगा। पर अभी जनता से किए गए वादे और अपना कमिटमेंट पूरा करने का वक्त है।