Published on December 14, 2021 9:25 pm by MaiBihar Media

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। वहीं, खबर यह भी आई कि दो जवानों के बाद घायल एक और कांस्टेबल की जान चली गई। ऐसे में सोमवार शाम को हुए आतंकी हमले में अबतक तीन जवान शहीद हो चुके हैं। बता दें कि इसके बाद आज बेहरामगला इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर किया गया है।

इस बाबत रक्षा प्रवक्ता ने बताया, सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू की। अभियान के दौरान तड़के आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन और कुछ अन्य सामान जब्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें   17 साल से वैशाखी के सहारे चले नीतीश, नहीं कर सकते राज्य का भला : अश्विनी चौबे

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद राज्य में सोमवार को हुई हमला दो सालों में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। दरअसल, धारा-370 हटने के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया था। जिसके बाद आतंकियों में खौफ था, लेकिन साजिशतन सोमवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया।

आपको बता दें कि  श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकियों के हमले में घायल कांस्टेबल रमीज अहमद की सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या तीन गई है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने सोमवार को संसद पर हमले की 20वीं बरसी पर श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में पुलिस बस पर हमला किया था। जिसमें तीन जवान शहीद हो चुके हैं वही, अन्य 11 घायल है।   

यह भी पढ़ें   दरभंगा: डीएमसीएच में दो बच्चाें ने तोड़ा दम, शव ले जाने के लिए नहीं मिला एम्बुलेंस
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.