Published on December 13, 2021 10:41 pm by MaiBihar Media
जहानाबाद में सोमवार के दिन दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बाइक से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पूरी घटना एनएच-83 के पटना-गया मुख्य सड़क पर कड़ौना ओपी के समीप घटी। इधर घटना की खबर पाकर सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। आक्रोशितों ने अस्पताल में मौजूद रहे ओपी प्रभारी को काफी भला बुरा कहा और मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजा की मांग की। हालांकि पुलिस ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
भागने के चक्कर में आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर बजे के करीब बाइक सवार एक मृतक अपाचे बाइक से अपने भाइयों के साथ बारात से वापस लौट रहा था। इसी बीच नवम वर्ग का छात्र रहा मणिकांत कुमार स्कूल से पढ़कर अपने आवास को लौट रहा था। तभी कोड़ोना ओपी के समीप पुलिस की चेकिंग से बचने के चक्कर में विपरित दिशा से आ रही बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई और दोनो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि कोड़ौना ओपी की पुलिस दिन-रात वाहन जांच के नाम पर वसूली में लगी रहती है। वाहनो को अनावश्यक रोककर जांच के नाम पर वसूली करती है। इसी वजह से पुलिस से बचने के क्रम में दोनों मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हुई है।
कैसे घटी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोड़ौना ओपी की पुलिस एनएच पर ओपी के समीप हमेशा की तरह वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पटना की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने की फिराक में तेज गति से आगे निकलने के चक्कर में विपरित दिशा से आ रहे एक बाइक सवार छात्र से सीधे तेज रफ्तार में जा भिड़े जिससे जहां दोनो बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दोनो बाइकों को चला रहे युवक टक्कर के बाद बुरी जरह जख्मी होकर सड़क पर जा गिरे और अचेत हो गए। हालांकि घटना के बाद मौके पर मौजूद कोरोना ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने सड़क पर गिरे बाइक सवारों को सदर अस्पताल लाया लेकिन चिकित्सकों ने दो को तुरंत मृत घोषित कर दिया।
मृतक में एक रेल ड्राइवर शामिल, पुलिस ने मुआवजा देने को दिया आश्वासन
मृतक की पहचान नदौल-बीवीपुर निवासी व गया में पदस्थापित रेलवे ड्राइवर प्रमोद कुमार जबकि दूसरा मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़- भगवानखंदा निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र मणिकांत कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रेल ड्राइवर रहा प्रमोद कुमार अपने दो भाइयों प्रभात एवं गुलशन कुमार के साथ कुमारू बीघा बारात गया था। वहां प्रमोद का ससुराल भी बताया जा रहा है। घटना के जानकारी के उपरांत आक्रोशित परिजनों के साथ अन्य लोगों ने प्रमोद के शव को कोड़ौना ओपी के समीप रखकर एनएच 83 को भी जाम कर दिया है। घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और एसडीओ मनोज कुमार ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले पुलिस पर कार्रवाई एवं मृतक के आश्रित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।