Published on December 11, 2021 9:31 pm by MaiBihar Media
जमुई में सुरक्षाबलों सर्च अभियान में शनिवार के दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, जिले में नक्सलियों द्वारा जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। जिसपर पिछले तीन दिनों से लगातार सीआरपीएफ, एसटीएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। उसी सर्च अभियान के अंतर्गत पुलिस को यह सफलता मिली है। बता दें कि यह सर्च अभियान एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश सीआरपीएफ, एसटीएफ द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस को मिली इस सफलता को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और नक्सलियों के लिए एक बड़ा नुकसान।
एसपी ने दी विस्तृत जानकारी
इस सफलता को लेकर प्रेसवार्ता में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की नक्सली पुलिस पर हमले की तैयारी में जुटे हैं और भारी मात्रा में विस्फोटक को जंगली एरिया में रखा गया है। नक्सलियों का एक जत्था इस क्षेत्र में जमा होने वाला है। इसी सूचना पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के समादेष्टा योगेंद्र सिंह मोर्या के नेतृत्व में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, उप समादेष्टा सीआरपीएफ 215 संदीप कुमारर, सीआरपीएफ 215 सी सहायक समादेष्टा अमर राज, एसटीएफ उप निरीक्षक बैकुंड एवं झाझा थाना में पदस्थापित पुअ निरीक्षक वीरभद्र कुमार सिंह, सअनि दिलीप कुमार चौधरी के साथ एक टीम बनाया गया और जुड़पनिया के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।
इतने हथियार हुए बरामद
सर्च अभियान के दौरान जुड़पनिया गांव के रखा बटको के जंगल में संदेहास्पद स्थिति मे जमीन के अंदर छिपाकर एक प्लास्टिक के ड्रम को पुलिस ने बरामद किया। उस ड्रम को जमीन के अंदर से निकालकर सर्च किया गया तो उसमें 100 किलो विस्फोटक अमोनियम नाईट्रेट एवं पास ही में एक देसी मास्केट एवं देसी कट्टा बरामद हुआ। एसपी ने आगे कहा कि नक्सलियों के खिलाफ आगे भी नई तकनीक से कार्रवाई की जाती रहेगी। फिलहाल जो भी नाम इस मामले मे सामने आ रहा है उसपर प्राथमिक दर्ज किया जाएगा।
एसपी ने आगे बताया कि बरामद विस्फोटक जिस क्षेत्र से मिला है उस क्षेत्र में नक्सली पिंटू राणा और विजय नामक नक्सली का क्षेत्र है। इसलिए बरामद विस्फोटक पिंटू राणा के दस्ते द्वारा छिपाया गया था। नक्सली लगातार प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस को क्षति पहुंचाया जाए। नक्सली विस्फोटक को पुल-पुलिया में लगाकर ब्लास्ट करने की तैयारी में थे और सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को भी अपना शिकार बनाने की मंशा से विस्फोटक मंगवाया था। लेकिन पुलिस ने समय रहते उक्त विस्फोटक को बरामद कर लिया और नक्सलियों की मंशा फेल हो गई।