Published on December 10, 2021 10:27 pm by MaiBihar Media

तेजस्वी यादव की शादी के बाद अब पूरे राजद समर्थक पटना में उनके स्वागत के लिए तैयार है। वहीं, मामा साधू यादव ने तेजस्वी के दूसरे धर्म में शादी करने पर लालू परिवार समेत प्रदेश अध्यक्ष को खुब सुनाया है। यहां तक की कई सवाल भी पूछा डाला है। खैर बताते चले कि तेजस्वी यादव और रशेल (राजेश्वरी यादव) के अपने परिवार संग खरमास शुरु (15 दिसंबर) के पहले बिहार आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। अभी तय नहीं हुआ है पर 12 दिसंबर को लालू परिवार के पटना आने की चर्चा जोरों पर है।

हालांकि राजद समर्थकों के लिये बहुप्रतिक्षित तेजस्वी के शादी का रिसेप्शन खरमास के बाद (14 जनवरी) के बाद ही कोरोना के संभावित खतरे के मुताबिक किये जाने की संभावना है। अभी इस मसले पर लालू परिवार की तरफ से किसी तरह की सूचना बिहार राजद से जुड़े इवेंट मैनेज करने वाले नेताओं को अब तक नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि खरमास से पहले तेजस्वी यादव पटना आ सकते हैं या तो खरमास के बाद पटना आएँगे।

यह भी पढ़ें   भभुआ : मस्ती करने कर्मनाशा नदी के उस पार गए 400 सैलानी फंसे

लालू ने बेटियों की शादी यादव समाज में की तो छोटे को दूसरे धर्म में क्यों?
मामा साधु यादव ने भांजे तेजस्वी यादव के विवाह को अंतर धार्मिक विवाह बताते हुए इस पर घाेर आपत्ति जतायी है। साथ ही कई सवाल भी उठाए हैं। साधु ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर भी करारा हमला किया। कहा-उन्होंने नहीं, राजद को हम जैसे लोगों ने सींचा है। उन्होंने कहा-इस शादी से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे यादव समाज का अपमान हुआ है। बिहार के 21 प्रतिशत यादवाें के भरोसे लालू प्रसाद सत्ता में बने रहे, अपनी सभी बेटियों की शादी यादव समाज में की पर अपने राजनीतिक वारिस को दूसरे धर्म में शादी करने की इजाजत दे दी?

जातीय जनगणना सिर्फ राजनीति के लिए?
आगे
माम साधु यादव ने दावा भी किया और कहा कि बिहार का यादव समाज तेजस्वी का विरोध करेगा। उन्होंने पूछा-तेजस्वी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर जब शादी दूसरे धर्म में करते हैं तो वह बताएं कि फिर जातीय जनगणना की मांग सिर्फ राजनीति करने के लिये कर रहे हैं क्या? तेजस्वी ने यादव समाज के सपने को चकनाचूर कर दिया। वे अब मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें। उनका राजयोग खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें   सार्वजनिक मंदिर-मठ-ट्रस्ट को 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश जारी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.