Published on December 10, 2021 11:38 pm by MaiBihar Media
कालाबाजारी के लिए घर में छिपा कर रखे गए सिलेंडर का भंड़ा तब फूट गया जब रखे गए सिलेंडर में आग लग गई। और एक के बाद एक 12 सिलेंडर में विस्फोट हो गया। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। इस घटना में रामचंद्र साह का घर ध्वस्त हो गया साथ ही आग भी लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम काे दी। पूरी घटना घटना नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी मोहल्ले में रामचंद्र साह के घर की है।
गौरतलब हो कि घटना के कुछ देर बाद नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ की सूचना पर आधा घंटा बाद विभिन्न थानों से सात फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। पूरे मामले पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि अवैध रूप से घर में सिलेंडर रखने पर गृहस्वामी रामचंद्र साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
नोनिया पट्टी मोहल्ले के लोगों का कहना है कि रामचंद्र साह कई साल से रसोई गैस की कालाबाजारी करता था। इसकी शिकायत हमने कई बार पुलिस और संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर पुलिस और प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती। हादसे के बाद लोगों में काफी रोष है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।