सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि बगहा गांव की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग का संदेह होने पर उद्वेलित ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बना लिया तथा पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर समीपवर्ती चिउटाहा थाना की पुलिस टीम ने एसआई को ग्रामीणों से मुक्त कराया। हालांकि पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की।

दरअसल, वायरल वीडियो बगहा पुलिस जिला के चिउटाहा थाना के सोनवरसा गांव में एक एसआई की पिटाई का है। वीडियो मंगलवार का बताया जाता है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के संदेह में बगहा – 2 प्रखंड के बैरागी सोनबरसा गांव में एसआई शिवशंकर यादव की ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर पिटाई कर दी है। मामले में एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मामले की जांच की जवाबदेही उन्होंने रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम को सौंपी है। एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि चिउटाहां थाना में जब शिवशंकर यादव पदस्थापित थे तब भी बराबर सोनबरसा गांव में आते जाते रहे। 2012 में उनका स्थानांतरण हो गया और यहां से चले गए तब भी कई बार उनका गांव में आना-जाना लगा रहा। जिससे ग्रामीण आहत थे। इस वजह से जब इस बार वे गांव में आए तो ग्रामीण एकजुट होकर उनकी पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : श्राद्धकर्म में शामिल होने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, चिउटाहा थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि एसआई पहले चिउटाहां थाना में जमादार के पद पर पोस्टेड रह चुके हैं। वे मुंगेर से ही बैरागी सोनबरसा गांव में राजेंद्र गोड़ के घर आए थे। ग्रामीणों को संदेह हुआ कि ये प्रेम प्रसंग के कारण गांव में पहुंचे हैं। इसी कारण आक्रोशित हो चले। हालांकि पूछताछ करने पर सोनबरसा निवासी राजेंद्र गोड़ ने कहा कि उसने खुद जमादार को अपने घर बुलाया था। चिउटाहा थाना में पोस्टिंग के दौरान जमादार शिवशंकर यादव राजेंद्र के घर से दूध मंगाते थे। तभी से उनसे आत्मीयता रही है। घटना के शिकार हुए जमादार अपने घर वापस लौट गए हैं। घटना के बाबत एएसआई या राजेंद्र गोड़ ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.