Published on December 9, 2021 9:27 pm by MaiBihar Media
दिल्ली में रोहिणी जिला अदालत में कोर्ट में आए दिन धमाके और गोलीबारी की खबरे सामने आती रहती हैं। हाल के दिनों में रोहिणी अदालत में विगत दिनों गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और आज फिर एक बार धमाके की आवाज सुनाई दी और खबर आई कि रूम नंबर 102 के भीतर गुरुवार सुबह कम तीव्रता का बम विस्फोट हुआ और एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की
जानकारी दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने विस्तार से दिया। उन्होंने बताया कि आशंका है कि एक लैपटॉप बैग में विस्फोट हुआ। विस्फोट पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे हुआ। इसके बाद घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई। फॉरेंसिक और एनएसजी के दल निरीक्षण और जांच कर रहे हैं। जांच के बावजूद भी सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर आदालत में आए दिनों ऐसी घटना क्यों होती रहती हैं? सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वहां कार्यरत सभी कर्मी व आदालत जाने वाले लोगों में डर के साथ आक्रोश भीहै।
आपको बता दें कि रोहिणी कोर्ट में हुए विस्फोट के बाद अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10:40 बजे विस्फोट की जानकारी मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं।