Published on December 9, 2021 10:44 pm by MaiBihar Media

राज्य में खात की कमी को दूर करने की बात कह चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी गुरुवार को कृषि विभाग के साथ खाद की उपलब्धता के मसले पर समीक्षा बैठक की। बैठक में खाद की स्थितियों को जाना। अब तक किस माह में कितने खपत हुए खाद के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री साफ कहा कि कि अभी कई फसलों की बुआई का मौसम है। किसानों को सही समय व दाम पर पूरा खाद मिले। इसमें गड़बड़ी बिल्कुल न हो।

खाद को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया यह निर्देश- मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा-केंद्र सरकार के संपर्क में लगातार रहें, ताकि खाद की आपूर्ति में बाधा न हो। खाद के वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इस पर विशेष नजर रहे। उन्होंने कहा-किसानों को खाद की कमी न हो, इसको लेकर सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। केंद्र सरकार से बात की गई है। अधिकारी भी निरंतर केंद्र सरकार के संपर्क में हैं, ताकि खाद की आपूर्ति में कोई बाधा न हो। किसानों के हित के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है। किसानों की आमदनी बढ़े, उन्हें हर प्रकार से फायदा हो, इसको लेकर हर जरूरी काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें   आकाश के लोजपा ज्वाइन करते ही तेजप्रताप यादव लौटे पटना, दी यह प्रतिक्रिया

खाद की आपूर्ति राज्य में बढ़ी-

बता दें कि इससे पहले बैठक में अफसरों ने उन्हें बताया कि उनके (मुख्यमंत्री) द्वारा खाद के बारे में केंद्र सरकार से की गई बात के बाद, खाद की आपूर्ति बढ़ी है। इस बाबत कृषि विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार ने खाद की जरूरत, आवंटन, आपूर्ति एवं उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रबी 2021-22 में खाद (यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी) की आवश्यकता व आवंटन, रबी 2021-22 का रबी 2020-21 से खाद की तुलनात्मक स्थिति तथा रबी 2021-22 (अक्टूबर 2021 से 8 दिसंबर 2021 तक) में खाद की कुल उपलब्धता को बताया। उनका कहना था कि डीएपी के विकल्प के रुप में एनपीके का उपयोग या एसएसपी और यूरिया के मिक्सचर के रुप में उपयोग तथा उर्वरक के सही मूल्य आदि को लेकर जानकारियां लगातार खुलेआम की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें   आरजेडी विधायकों की बैठक में तेजस्वी ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.