Published on December 8, 2021 12:34 pm by MaiBihar Media
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई यानी रिंग सेरेमनी कल यानी गुरुवार को दिल्ली में होने वाली है। इस दौरान परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लग रहे थे लेकिन उन्होंने इशारों में ही इस बात का इशारा किया था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही वो जीवन की नई पारी की शुरूआत करेंगे। तेजप्रताप यादव की शादी के लंबे अंतराल के बाद अब लालू परिवार में फिर से शहनाई बजने वाली है।
खैर, हाल में हुए विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाए लेकिन वे जल्द ही दूल्हा जरूर बनेंगे। ये खबर पक्की है कि उनकी शादी दिल्ली में ही तय हुई है। हालांकि इसकी जानकारी अभी तक नहीं है कि तेजस्वी यादव की दुल्हनियां आखिरकार कौन हैं? किससे तेजस्वी यादव शादी करने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव की शादी को लेकर लालू और राबड़ी देवी से कई बार पत्रकारों के द्वारा सवाल भी किया गया जिसे वो टालते भी रहे और इसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपनी माता को दे रखी थी।
आपको बता दें कि परिवार खरमास शुरू होने से पहले सगाई करना चाहता था। खरमास 15 दिसंबर से शुरू होगा और 14 जनवरी तक चलेगा। सगाई की रस्म दिल्ली में ही निभाई जाएगी। शादी कहां फाइनल हो रही है इसको लेकर एक साथ कई तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट में शिर्षक लगाते हुए पूछा है कि क्या तेजस्वी यादव की दुल्हनियां किश्चयन है? बहरहाल, किश्चयन दुल्हन लालू परिवार की हिस्सा होगी यह तेजस्वी के सगाई के बाद ही पता चल पाएगा। बताते चले कि तेजस्वी यादव अपने 9 भाई- बहन में सबसे छोटे हैं। उनकी उम्र 32 साल हो चुकी है। बाकी सभी की शादी लालू प्रसाद ने कर दी है। अब तेजस्वी की ही बारी है।