Published on December 8, 2021 12:24 pm by MaiBihar Media

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 71वीं पुण्यतिथि पर राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप -2021 के लिए प्रेसवार्ता आज डाकबंगला रोड स्थित हरी निवास के ऑर्चिड रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल सहित वरीय जदयू नेता छोटू सिंह, राजीव रंजन पटेल, शिवशंकर निषाद व आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव अनंत कुमार, महासचिव रुचि श्रीवास्तव, संध्या कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

मीडिया को संबोधित करते हुए आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया की सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में इस टूर्नामेंट का भव्य उद्घघाटन 10 दिसंबर को ऊर्जा स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें पुरुष वर्ग के कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। जबकि 15 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर दो महिला टीम व फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाले दोनों पुरुष वर्ग टीम के साथ इस क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण कर इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें   सुप्रिया हत्याकांड : सीएम का पुतला दहन कर लोगों ने जताया आक्रोश, पीड़ित परिवार के लिए उठाई यह मांग

इस श्रद्धांजलि कप के विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ साथ 5100 ₹ की नगद राशि जबकि उपविजेता टीम को उप- विजेता ट्रॉफी के साथ ₹2500 की नगद राशि देने की घोषणा जदयू वरीय नेता छोटू सिंह ने किया है। वहीं मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उदयीमान खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ एक ब्लूटूथ डिवाइस सन्नी मोबाइल्स के निदेशक व जदयू वरीय नेता राजीव रंजन पटेल ने देने की घोषणा की है। जदयू नेता छोटू सिंह ने इस प्रेसवार्ता में कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद हमारी ओर से मुहैया कराया जाएगा। जबकि राजीव रंजन पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में जदयू के कई गणमान्य नेता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। जिसमें जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार, संजय सिंह, रामेश्वर रामेश्वर महतो, नंदकिशोर कुशवाहा ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी सहमति दे चुके हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.