Published on December 6, 2021 10:41 pm by MaiBihar Media
बिहार में धान अधिप्राप्ति के साथ-साथ राज्य में गेहूं की बुआई हेतु अनुदानित दर के बीज वितरण जारी है। इस बीच बड़ी परेशानी किसनों के सिर इस बात की हो गई है कि उनसे अधिक वसूली की जा रही है। मामला भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से सामने आया है। जहां प्रखंड में स्थित ई किसान भवन में अनुदानित दर के बीज के वितरण में किसानों से अधिक राशि वसूलने से किसान परेशान है।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार के द्वारा रवि की खेती के लिए बीज वितरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए सरकार ने प्रिंस फर्टीलाइजर महाराजगंज को बीज वितरण के लिए बीज उपलब्ध कराया है। लेकिन वितरण के लिए ई किसान भवन में रेट चार्ट नहीं लगया गया है। जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है। इसके पीछे वजह है सरकार के द्वारा अनुदानित गेहू बीज दस वर्ष से कम एक पैकेट का मूल्य 780 रुपया निर्धारण के बाद अधिक वसूली किया जाना है। निर्धारित मूल्य के बाद भी किसानों से 790 रुपया लिया जा रहा है। उसी तरह से अनुदानित गेहू बीज दस वर्ष से अधिक 960 रुपया,बीज ग्राम गेहू 930 रूपया,जीरो टिलेज 2670 रुपया,जीरो टिलेज श्रीविधि 1700,मसूर प्रत्यक्षण 3370,मुख्यमंत्री तीब्र बीज 80 रुपये पैकेज तय किया है।लेकिन विभाग के वरीय अधिकारियों के मिली भगत से प्रति पैकेज बीज के खरीद पर 10 रुपया से लेकर 20 रुपया अधिक लिया जा रहा है।
वहीं, इस संबंध में बीएओ विनय कुमार सिंह से बीज वितरण का रेट चार्ट की मांग किया गया तो उन्होंने ने बताया कि रजिस्टर्ड दुकानदार के द्वारा रेट चार्ट उपलब्ध नहीं कराया गया है।अब सवाल उठता है कि जब रजिस्टर्ड दुकानदार के द्वारा रेट चार्ट उपलब्ध नहीं कराया गया है तो बीएओ बीज का वितरण किस निर्धारित मूल्य पर करा रहे है।जब दुकानदार से बात किया तो उसने बताया कि रसीद उपलब्ध कराया गया है। इसको लेकर किसान ने बताया कि कृषि सलाहकार के द्वारा बताए मूल्य से अधिक राशि लेकर बीज दिया जा रहा है।जब रसीद की मांग की जा रह है तो नहीं दिया जा रहा है।