PIC CREDIT- GOOGLE

Published on December 5, 2021 8:22 pm by MaiBihar Media

बेतिया में दो बाइक में भीषण टक्कर की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक आमने-सामने भिड़ंत हुई। जिसमें बाइक सवार चार लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दुर्घटना रविवार की है। मतृकों की पहचान कर ली गई है। बता दें कि घटना बेतिया-लौरिया मुख्यमार्ग एनएच-727 स्थित नंदनगढ़ कॉलेज के समीप घटी। घटना की सूचना मिलते ही लौरिया पुलिस ने चारों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया भेज दी है।

क्या बोले अधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी तिवारी टोला निवासी मुन्ना मियां के पुत्र सोनू मियां (18), रफीक आलम के पुत्र सोहराब आम (18), सुल्तान मियां के पुत्री हलवदार मियां (17) व लौरिया थाना के कटैया पंचायत स्थित फुलवरिया गांव निवासी राजकपूर सिंह के पुत्र शशि कुमार सिंह उर्फ मिस्टर (30 ) के रूप में हुई है। लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है।

यह भी पढ़ें   आज और कल शरद पूर्णिमा, आसमान से अमृत वर्षा की क्या है परंपरा...

बताया जाता है कि सोनू मियां, सोहराब आलम, हवलदार मियां तुरहापट्टी से एक अपाची बाइक पर सवार होकर हवलदार मियां की मौसी के घर बथुअरिया जा रहे थे। जबकि दूसरे बाइक सवार शशि कुमार सिंह पुरानी गुदरी बेतिया अपने ससुराल जा रहे थे। दोनों बाइक सवार बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग स्थित नंदनगढ़ कॉलेज के समीप पहुंचे कि आमने-सामने टक्कर हो गई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.