Published on December 4, 2021 10:40 pm by MaiBihar Media
नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश ने शनिवार को रिमोट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 15 योजनाओं का शिलान्यास एवं 12 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 12,515 लाभुकों में से सांकेतिक तौर पर 4 लाभुकों को घर की चाबी सौंपी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभान्वित 479 स्वयं सहायता समूह में से सांकेतिक तौर पर 3 स्वयं सहायता समूहों को 8 लाख रुपये का ऋण के रुप में चेक प्रदान किया। इस योजना के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों को 5.81 करोड़ की राशि ऋण के रुप में वितरित की गई।
वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन हेतु सांकेतिक रुप से स्वयं सहायता समूह की दो महिला को प्रमाण-पत्र दिया गया। राज्य में 2,250 स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर की शुरूआत की गयी है। कार्यक्रम को डिप्टी सीएम सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदिरी नाला कार्यक्रम स्थल से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी संबोधित किया।
ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सीएम ने कहा कि दो साल से कोरोना का दौर चल रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार काफी राशि खर्च कर रही है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए केंद्र और बिहार सरकार कई उपाय कर रही है और इसको लेकर कई गाइडलाइन जारी किया है। सभी को सचेत एवं सजग रहने की जरूरत है। सभी लोग मास्क जरुर पहनें।