Published on December 3, 2021 11:04 pm by MaiBihar Media
जमुई में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है। खबर है कि नव निर्वाचित मुखिया को पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। जिसके बाद स्थानीय आक्रोशितों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान जांच करने पहुंची पुलिस की दो वाहनों को आग के हवाले कर डाला। मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अबतक हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही है। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि घटना तब घटी जब मुखिया औलिया बाबा की पूजा कर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो( नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार की संध्या 4:30 बजे सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। प्रकाश महतो किसी समारोह में शरीक होकर कैलाश डैम से बालडा मोड पहुंचा थे और जैसे ही बाइक से उतरकर होटल के समीप खड़ा हुए घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली मुखिया के सीने व पेट तथा कमर के नीचे जांघ में लगी है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नवादा ले जाया गया जहां जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मुखिया प्रकाश महतो किसी साथी के द्वारा औलिया बाबा के पूजा में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटकर वे बालडा पहुंचे थे तभी तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बालडा मोड के समीप सड़क जाम कर दिया है। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशितों पुलिस की दो वाहनों में आग लगा दी। जिसमें एक जिप्सी और एक बोलेरो है। इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी हुई है।