कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है। दरअसल, खबर है कि राज्य सरकार ने कोरोना के इस नए वैरियंट को लेकर मंगलवार को नया आदेश जारी कर दिया। बता दें कि यह नया आदेश सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद जारी किया। साथ ही राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी और एसपी को यह आदेश जारी किया है।
इसके तहत हाल ही में विदेश से बिहार आए लोगों को अगले दो दिनों में ट्रैक जांच कराने का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में डाला जाएगा। सरकार ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान के बाद बिहार आने वाले यात्रियों की विशिष्ट रूप से जांच कराई जाए एवं वैसे देश जहां कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन से पीड़ित मरीज पाए गए हैं, वहां के यात्रियों को बिहार आगमन के बाद क्वारेंटाइन में डालने की कार्रवाई की जाए।
मुख्यसचिव त्रिपुरारी शरण के स्तर से जारी यह आदेश एक दिसंबर से लागू हो जाएगा ओर 15 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद जारी आदेश में कहा है कि सभी हवाई जहाज के यात्रियों की कोरोना जांच निश्चित रूप से कराई जाए। इस जांच से वैसे व्यक्ति मुक्त रहेंगे जिनके पास पिछले 72 घंटे का आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी। राज्य सरकार ने कोरोना जांच में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है।