cm nitish kumar

Published on November 28, 2021 1:58 am by MaiBihar Media

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज यानी शनिवार को बेगूसराय (Begusarai) में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 (Barauni Power Plant) के पांच सौ मेगावाट का रिमोट के माध्यम से लोकार्पण कर देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आप सभी को बधाई देता हूं और यहां उपस्थित लोगों का अभिंदन करता हूं।

Image

सीएम नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी को याद किया। इसके साथ ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में काम करने के लिए पीएम व ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बिहार (Bihar) में सबसे पहले बिजलीघर का शिलान्यास  बेगूसराय में श्रीबाबू ने  26 जनवरी 1960 को 15 मेगावाट की तीन इकाइयों का किया था। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने काफी अच्छा काम किया है। 110 मेगावाट की दो ईकाइयाँ  जो बन्द थी। उसको शुरू कराने को काम  किया। बरौनी  में सबसे पहले श्रीबाबू ,फिर मुज्जफरपुर कांटी में 1977 में पीएम रहे  मोरारजी देसाई ने जॉर्ज साहब को जब मंत्री बनाया तो 1978 में काम शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें   तेजस्वी यादव की सगाई संपन्न, देखें तस्वीरें
Image

विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने जब काम करना शुरू किया तो सब खराब था। फिर एनटीपीसी से मिलकर इस बात को आगे बढ़ाया गया। इस प्रकार सुधार लाकर हमलोगों ने काम आगे बढ़ाया और सात निश्चय योजना के तहत बिहार में हर घर में बिजली पहुंचाया गया। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी को याद करते हुए कहा कि मेरा एन्टीपीसी से सम्बन्ध अटल जी की सरकार के वक़्त से रहा है। उन्होंने लोगों से बिजली की बचत करने की अपील करते हुए कहा कि जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का इस्तेमाल कीजिए।इसके साथ उन्होंने लोगों से कोरोना के दोनों टीके लेने की भी अपील की ।

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बरौनी के विकास का सीएम को दिया श्रेय

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मैं यहीं बगल सुपौल का हूं। मुझे याद है जब होस्टल में पढ़ता था। तो यहीं बरौनी में ट्रेन बदलता था। बरौनी की यादें उस समय से है। आज बरौनी के विकास में जो कंट्रीब्यूशन है। उसकी मुझे हार्दिक खुशी है। इसका श्रेय यदि किसी को जाता है। तो वह व्यक्ति सीएम नीतीश हैं। बरौनी का निर्माण 2011 से धीरे धीरे चल रहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के आने के पहले देश स्वाबलंबी नहीं था लेकिन वर्त्तमान में देश ने ऊर्जा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। मंत्री आरके सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपलोग समय से बिजली बिल दीजिये। हम आपको 24 घंटे बिजली देंगे।

यह भी पढ़ें   BPSC : एसआईटी ने प्रश्नपत्र लीक मामले में एक और साल्वर को किया गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.