Published on November 28, 2021 2:13 am by MaiBihar Media
नशामुक्ती दिवस पर शुक्रवार राजधानी पटना (Patna) के ज्ञान भवन में राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी व कर्मचारी व स्कूली बच्चों तथा जीविका दीदियों ने शिरकत किया था। इस कार्यक्रम की शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जागरुकता रथ को हरि झंड़ी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरूआत में नशा मुक्त बिहार बनाने की शपथ ली और सभी को दिलाया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े अन्य जिला स्तर के कर्मीयों को भी शपथ दिलाई।
शराबबंदी पर बोलना होगा खतरनाक
इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह संकेत दे दिया कि अगर कोई शराबबंदी के खिलाफ बोलेगा तो अब खतरनाक होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब की मौत की बात का जिक्र कर रहे थे। इस क्रम में व्यवसायी वर्ग द्वारा शराबबंदी को खत्म की बयान का उल्लेख किया और कहा कि डीजीपी साहब ऐसे लोगों को चिन्हित कीजिए और जांच करिए। ऐसे लोगों में कुछ गड़बड़ी जरूर है। आगे कहा कि उन लोगों पर भी गौर फरमाईए जो शराबबंदी का समर्थन तो करते हैं लेकिन यह भी कहते हैं कि शराबबंदी को खत्म कर देना चाहिए।
वहीं, इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पीने वाले हिसाब-किताब करें तो पीना छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पीने वाले आखिर कभी तो हिसाब करते होंगे कि आखिर पीने से आदमी क्या खोता है और क्या पता? मंत्री ने कहा कि मैंने से विश्लेषण किया है और पाया है कि इससे हम स्वास्थ्य और आर्थिक क्षति ही होती है। इस तरह से पीने वाले पाने और खोने की बात खुद में कर लें तो शराबबंदी कानून खुद ब खुद लागू हो जायेगे।
विधेयक को जब सदन में लाया गया तो अधिनियम लाने का कार्य किया गया तो सदन में स्वस्फूर्त माहौल बन गया कि सदन के सभी सदस्यों ने स्वयं खड़ा होकर सहमति दी। मंत्री ने कहा कि उस वक़्त मैंने लोगों की ऐतिहासिक क्षण को देख चकित था और तब सभी के सहमति से लागू कर दी गयी।
विपक्ष पर बोला हमला किया कई सवाल
आज आश्चर्य लगता है कि जब दोनों हाथ खड़े कर लोगों ने समर्थन किया और आज पता नहीं क्या हो गया कि आज लोगों को इस कानून में खराबी नज़र आती है। अपने स्वार्थ को साधने के लिए अपने एजेंडे को साधने के लिए इसमें खराबी नज़र आती है। उन्होंने विपक्षी दलों से पूछ डाला कि क्या राजनीति चश्में से अलग हटकर इसे नहीं देख सकते? आज समाज हित में नहीं सोच सकते?
पीजिए पकड़ा जाईएगा
आज पटना के चौक चौराहे और गांव गली को देखिए सब जगह कानून सफल हुआ। आगे शिक्षा मंत्री ने कहा आज जो लोग पैसे अधिक लगा कर पी रहे है। पीएं जब तक पकड़ा नहीं जाते। एक दिन नज़र में आइयेगा पकड़ा जाइयेग। यह कानून समाज में परिवर्तन लाने में। सफलता हासिल किया है।