Published on November 23, 2021 9:46 pm by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम प्रणव कुमार ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 नवंबर को तय किया गया है। इस बाबत डीएम ने चुनाव के दौरान अपने सहयोग के लिए चार अधिकारियों और सात कर्मचारियों की तैनाती की है। डीएम ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी जिला पंचायती राज अधिकारी को दी है।
गौरतलब हो कि पहले से ही राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 नवंबर को मेयर चुनाव कराने की तिथि तय की थी। इस दिन चुनाव कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11.30 बजे से होना है। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले पहुंचने को कहा है। इन्हें वार्ड पार्षदों की पहचान सुनिश्चित कर प्रवेश देने और एसएसपी को आवश्यकता के अनुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। इधर, अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने सभी कर्मचारियों को चुनाव के लिए 26 नवंबर को प्रशिक्षण और आवश्यक बैठक में हिस्सा लेने को कहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक डीएम के साथ अपर समाहर्ता राजेश कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी डीपीआरओ सुषमा कुमारी और डीसीएलआर पूर्वी जयचंद यादव चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। साथ ही प्रधान सहायक विजय किशोर, विपिन कुमार, लिपिक कमरे आलम सिद्दीकी, प्रखंड सुगमकर्ता आलोक कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव कुमार, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार और कार्यपालक परिचारी रीतलाल पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है।