pic credit - google

Published on November 23, 2021 9:13 pm by MaiBihar Media

पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं लोगों से दूसरी डोज लेने के लिए अपील भी की जा रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई तरह के हथकंडे अपना रहा है। सेकेंड डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अब सेकेंड डोज लेने वाले लोगाें को पुरस्कार देने की पहल की जा रही है। लाभुकों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिया जाना है। जिसको लेकर लोगों को जानकारी दी जा रही है।

27 नंवबर से 31 दिसंबर तक लॉकी-ड्रॉ का होगा आयोजन
लक्की ड्रॉ की अवधि 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। प्रथम सप्ताह 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर दूसरा सप्ताह 4 से 10 दिसम्बर, तीसरा सप्ताह 11 से 17 दिसम्बर चौथा सप्ताह 18 से 24 दिसम्बर तथा पाचवां सप्ताह 25 से 31 दिसम्बर 2021 तक चलेगा। इस दौरान साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत 5 सप्ताह निर्धारित है।

यह भी पढ़ें   बरतें सावधानी, राज्य में मिले 5410 नए कोरोना संक्रमित मरीज

केयर इंडिया की टीम करेगी मदद
अभियान की सफलता को लेकर केयर इंडिया की टीम के द्वारा सहयोग किया जाएगा। लक्की ड्रॉ के लिये निर्धारित समय के दौरान रो कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को शाम 6 बजे संधारित किया जायेगा व अगले सात दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराये गये डीडीए द्वारा किया जायेगा।

एक विजेता को बम्पर व 10 को सांत्वना पुरस्कार
पुरस्कार योजना के तहत हर प्रखंड में एक विजेता को प्रति सप्ताह बम्पर पुरस्कार एवं 10 को प्रति सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ साथ लक्की ड्रॉ की सूचना को भी प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें   राहत : इस बार इंटर में एडमिशन के लिए तीन बार जारी होगी मेरिट लिस्ट
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.