रोहतास जिले में घने कोहरे के चलते सोमवार की तड़के बारातियों से भरी स्कॉर्पियों चाट में पलट गई। जिससे दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, सभी पीठवइयां गांव में आयोजित अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होकर अपने परिवार वालों के साथ घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना कोचस के डोईयां काली मंदिर के समीप घटी। जहां सीधे पानी से लबालब भरे गहरे चाट में गिर गई।
कोहरा के कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे। जिनमें से 8 वर्षीय प्रकाश और उसके दूर की रिश्ते की बहन 14 वर्षीया सीलू कुमारी की मौत हो गई। घटना में सात लोग घायल हुए हैं। चार बजे भोर में जब स्कॉर्पियो पीठवईयां के तरफ से हाइवे की ओर आ रही थी। उस समय वहां काफी घना कोहरा था। जिसके कारण चालक को तीखा मोड़ दिखाई नहीं पड़ा। जहां सड़क मुड़ी हुई थी। जिसे वह नहीं देख पाया। जब तक वह संभल पाता तब तक गाड़ी पानी से लबालब भरे गहरे चाट में जा पलटी।
क्या बोले अधिकारी
मौके पर पहुंचे भानसओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि रूपी गांव के रामसेवक सिंह के बेटे की बारात में स्कार्पियों सवार सभी लोग पीठवईयां गए थे। प्रकाश सतसा गांव का रहने वाला था। जबकि सीलू पुरहरा की रहने वाली थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।