Published on November 21, 2021 9:08 pm by MaiBihar Media

सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव पटना आएंगे। पार्टी कार्यालय में पत्थर का लालटेन जलाएंगे। खबर है कि लालू यादव के पटना आने के ठीक पहले प्रदेश कार्यालय में पत्थर से बना बड़ा लालटेन लगा दिया गया है। राजद के 25वें वर्ष में प्रवेश करने की खुशी में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने इस तरह के लालटेन को पार्टी कार्यालय में स्थापित करने की योजना बनायी थी।

अदालत में पेश होने से पहले लालटेन का करेंगे उद्घाटन और दिल्ली होंगे रवाना
बताते चलें कि 23 नवंबर को पशुपालन घोटाले के मामले में उन्हें सीबीआई के विशेष अदालत में पेश होना है। उसी दिन शाम में उनके दिल्ली वापस लौट जाने का कार्यक्रम भी है। इससे पहले लालू यादव पार्टी कार्यालय में लालटेन का उद्घाटन करेंगे। इसकी तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की देखरेख में लालटेन को सार्वजनिक करने से पहले लोगों की नजरों से बचाने के लिए कार्यालय के बाउंड्री समेत दोनों गेटों को ढक दिया गया है।

यह भी पढ़ें   फाइनल चेकिंग के बाद एयरफोर्स के चॉपर ने आज भरी उड़ान, आपातकालीन हुई थी लैंडिंग

महंगे पत्थर से लालटेन पर की गई कारीगरी
बात अगर लालटेन की करे तो लालटेन पार्टी दफ्तर में हमेशा एलपीजी की मदद से जलता रहेगा। इस लालटेन को प्रदेश के बाहर बनवाया गया है। काफी महंगे पत्थर से लालटेन पर कारीगरी की गई है। पटना तो आ रहे लालू पर उनकी तबियत ठीक नहीं है। विशेषज्ञ की देखरेख में दवाएं चल रहीं है। जिस हालत में वो इसी महीने की शुरुआत में पटना से दिल्ली लौटे थे उसमें ज्यादा सुधार अभी नहीं हो पाया है। लालू यादव कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं। इधर किडनी की समस्या के कारण वो ज्यादा परेशान हैं। हाल में खबर आई थी कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लान्ट सिंगापुर के डॉक्टरों के देख-रेख में कराया जाएगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.