चोटिल हाथी

Published on November 21, 2021 7:16 pm by MaiBihar Media

मशरक-तरैया मुख्य पथ पर मशरक रेलवे ढाला के पास तेज रफ्तार कार ने हाथी को ठोकर मार दी। जिससे गाड़ी पर हाथी गिर गया और महावत बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने वहां से पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि कार चालक फरार हो गया। वहीं,  मशरक के पशु अस्पताल में हाथी का इलाज हुआ। पूरी घटना रात 12 बजे की है। बता दें कि हाथी एक शादी समारोह से लौट रहा था, तभी रास्ते में कार टकरा और यह हादसा हो गया।

कार वाले पर मामला हुआ दर्ज
मिली मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल हाथी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे महावत के साथ इलाज के लिए ले जाया गया। क्षतिग्रस्त कार किसी अरविंद कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। अनियंत्रित कार बीआर-04 एएफ 6784 ने हाथी को ठोकर मार दी। जिसमें हाथी और महावत घायल हो गए। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में आस-पास के लोगों के पहुंचने से पहले ही कार चालक घटनास्थल से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें   पांच वर्षो बाद अपने पुराने तेवर में लौटेंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी अब इस दिन से करेंगे शुरुआत

कैसे घटी घटना
घटना उस देर रात उस वक्त घटी जब कार चालक गाड़ी काफी स्पीड में ले जा रहा था। इस बीच सामने से हाथी एक शादी समारोह से तरैया की तरफ से लौट रही थी। कार अनियंत्रित होकर सामने से जा टकराई। हाथी मौके पर टकराने की वजह से कार भी लुढ़क गया। जिससे बैठे महावत गिर गया और उसे गंभीर चोटे आई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। चालक भी चोटिल हुआ लेकिन गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

हाथी मालिक की स्थिति गंभीर
जहां से उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल हाथी के महावत की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ गांव निवासी आलम खान के रुप में हुई। वहीं हाथी मालिक की पहचान सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोन्धानी गांव के रामजी सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह बताया जाता हैं।

यह भी पढ़ें   औरंगाबाद : चलती मोपेड में लगी आग से दो भाई जिंदा जले, एक मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.