Published on November 20, 2021 9:23 pm by MaiBihar Media
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थानीय बापू सभागार में प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने को लेकर पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्टी के सभी पूर्व प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष प्रदेश के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। उक्त बैठक में सभी उपस्थित लोजपा(रा) के नेताओं ने अपनी सहमति प्रदान की और कार्यक्रम की अपार सफलता को लेकर अपनी-अपनी राय रखी।
कार्यक्रम को बनाया जाएगा ऐतिहासिक
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 28 नवंबर, 2021 को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से पार्टी के सिद्धांतों और विचारों में आस्था रखने वाले तमाम समर्पित कार्यकर्ताओं का सैलाब पटना के ऐतिहासिक धरती पर उमडे़गा। देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा गत दिनों पार्टी के संस्थापक परम आदरणीय स्व0 रामविलास पासवान जी (Ram Vilas Paswan) को पद्मभूषण से विभूषित किया गया है, जिसको लेकर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
भारत रत्न देने की मांग उठी
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता स्व0 रामविलास पासवान जी निरंतर जीवनपर्यन्त समाज के दलितों शोषितों वंचितों एवं गरीबों के उन्नयन को लेकर संघर्षरत रहे देश की सेवा में पांच दशकों के राजनीतिक जीवन में छः प्रधानमंत्रियों के साथ कार्य करते हुए अपनी बेदाग छवि रखी। ऐसे देश के महान रत्न को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई
उक्त बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट बताया कि प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक हुलास पाण्डेय जी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें आगामी स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद और 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। पार्टी में आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति को लेकर गहन बिन्दुओं पर विचार किया गया।