देशभऱ में आज गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों में आस्था देखने को मिल रही है। लोग गंगा स्नान करने के लिए कल शाम से ही गंगा किनारे स्थित शहरों में पहुंचने लगे थे। ताकि सुबह-सुबह गंगा स्नान कर दीप दान और भगवान का पूजा अर्चना कर सकें। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का खास महत्व माना जाता है, ऐसी मान्यताएं हिन्दू धर्म से सदियों से चली आ रही है। इसी दिन माना जाता है कि गुरुनानक का जन्म भी हुआ था। इसी शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश व देशवासियों को बधाई एवं शुभकामानाएं दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटने के साथ लोगों को बधाई देते हुए का है कि गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिए चारों दिशाओं में बड़े पैमाने प यात्राएं की थी। गुरुनानक देव जी ने एक ओंकार का नारा दिया था यानी ईश्वर एक हैं। आगे मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि गुरुनानक देव जी कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर, अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन अर्जित करना चाहिए। गुरुनानक देव जी के समग्र एवं समरस समा बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकरकाम करना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी बिहारवासियों एवं देशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्चा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।