Published on November 16, 2021 9:47 pm by MaiBihar Media

पिछले एक महीने में जहरीली शराब से करीब 50 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शराबबंदी की समीक्षा बैठक ली है लेकिन बैठक के पहले ही मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि शराबबंदी का फैसला वापस नहीं होने वाला है और हुआ भी यही बिहार में शराबबंदी पर उठे सवालों के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक किया। करीब सात घंटों तक चली इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारी व विभागों के मंत्रियों से मुख्यमंत्री ने तमाम जानकारियां ली। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में कई अहम निर्णय लिया है। इस दौरान शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की और कई आवश्यक निर्देश भी दिए। आईए उन मुख्य निर्णयों पर एक नजर डालते हैं….  

शराबबंदी को लेकर हुई बैठक में यह फैसला

बड़े स्तर पर फिर होगा प्रचार-प्रसार और अब सेंट्रल टीम चलाएगी छापेमारी अभियान

  • पश्चिम बंगाल, यूपी और झारखंड बॉडर पर होगी और सख्ती
  • शहरों में होम डिलीवरी को लेकर बढ़ेगी सख्ती
  • घरों में शराब की होम डिलीवरी होने पर होगी छापेमारी
  • होम डिलीवरी करने वाले की होगी पहचान
  • सूचना तंत्र को और मजबूत करना रखा गया लक्ष्य
  • शराब मिलने पर थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई
  • 10 साल तक नहीं मिलेगी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी
  • गांव में शराब को लेकर वरीय अधिकारी को जानकारी देंगे चौकीदार और जमादार
  • नहीं बख्शा जाएगा सरकारी कर्मचरियों को, मिली भगत होने पर कार्रवाई तय
  • शराब मिलने पर स्थानीय स्तर के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
  • कॉल सेंटर की बढ़ेगी सक्रिया
  • सूचना देने वाली की पहचान नहीं किया जाएगा उजागर
यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री नीतीश ने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-2 के पांच सौ मेगावाट का किया लोकार्पण

तेजस्वी ने पहले ही कहा था कुछ नहीं होगा समीक्षा बैठक में, उक्त निर्णयों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद व डीजीपी एसके सिंघल ने दी।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला   

बता दें कि विगत दिनों बिहार में विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया गया है और जहरीली शराब बेचने वालो की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगा।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला भी बोला। साथ ही कहा है के यह सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है और बिहार में ‘गैंग्स ऑफ़ नितीश कुमार’ चल रही है। इतना ही नहीं इस पुरे मुद्दे को लेकर तेजस्वी ने नितीश सरकार को भ्रष्ट और नाकाम बताया और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग भी की।

यह भी पढ़ें   फल व्यवसायी से 7 लाख 85 हजार की लूट निरीक्षण करने घटनास्थल पहुंचे एसपी जारी की यह निर्देश
जेडीयू ने कू कर दी जानकारी   

सीएम की इस बैठक को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने सोशल मीडिया साइट कू पर तस्वीरें साझा करते हुए सीएम के साथ कैबिनेट की बैठक की जानकारी दी…..

तय की जाएगी जवाबदारी  

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) सुरेश भारद्वाज ने बैठक के पहले कई सुझाव देते हुए कहा कि बिहार की सीमा दो देशों और दो राज्यों से लगी हुई है तो यह तो संभव नहीं है कि प्रदेश में शराब को पूरी तरह से आने से रोका जा सके, लेकिन इसके लिए उत्पाद विभाग और पुलिस की जवाबदेही और कड़ाई से तय करनी होगी। साथ ही एक सबसे बड़ा कदम उठाना होगा वो यह कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा, बिना इसके इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें   67वीं पेपर लीक के बाद BPSC ने परीक्षा केंद्र को लेकर किया यह बड़ा बदलाव
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.