PIC CREDIT HINDUSTAN

Published on November 6, 2021 9:04 pm by MaiBihar Media

सूबे में जहरीली शराब का मामला लगातार सामने आ रहा है। मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया के बाद समस्तीपुर से अब नया ममला सामने आया है। जहां समस्तीपुर जिले में पटोरी थाने के रुपौली में जहरीली शराब पीने से शनिवार को बीएसएफ के एसआई और आर्मी जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। सात अन्य लोग बीमार हैं और उनका इलाज सरकारी और निजी क्लीनिक में चल रहा है। मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। एसपी-डीएम ने मामले को गंभीरता ने लिया तो वहीं आईजी ने शराब का धंधा करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

एक साथ सभी ने पी थी शराब
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान मोहन की चाची की 10 दिन पूर्व मृत्यु पूर्व हो गई थी। क्षौरकर्म के दिन मोहन ने गांव में ही किसी से तीन बोतल विदेशी शराब खरीदी। सब ने एक साथ शराब पी। सभी शुक्रवार शाम से अचानक बीमार पड़ने लगे। बीएफएफ एसआई विनय के भाई एस मणि ने बताया कि पेट और सीने में दर्द होने पर निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। वहां से एंबुलेंस से पटना ले जा रहे थे। लेकिन, गांधी सेतु पर विनय की मौत हो गई। उधर, आर्मी जवान मोहन को भी लोग पटना ले जा रहे थे। लेकिन, बाद में दानापुर आर्मी हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। गांव में श्याम नंदन चौधरी की पहले आंखों की रोशनी चली गई। फिर उनकी मौत हो गई। एक अन्य ग्रामीण वीरचंद्र राय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका शव परिजनों ने डर के मारे पुलिस को बताए बिना जला दिया।

यह भी पढ़ें   सात घंटे की मैथरान बैठक में मुख्यमंत्री ने शराबबंदी पर लिया यह अहम निर्णय, और सख्त हुई कानून

जहरीली शराब मामले में क्या बोले अधिकारी

एसपी डॉ मानजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि सभी चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से शराब पीने से बीमार लोगों के इलाज कराने की अपील की। इधर, डीएम शशांक शुभंकर ने मामले की जांच का आदेश दिया है। इस बीच दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने मौके पर पहुंच परिजनों का बयान लिया है।

आईजी ने कहा है कि गांव में शराब बेचने वालों की पहचान हो चुकी है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके लिए अलग टीम बनाई गई है, ताकि सेलर से स्टॉकिस्ट और शराब कहां से आ रही है इसकी भी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है। शराब का धंधेबाज चाहे कोई भी हो, उसकी गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें   बेगूसराय : 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बदमाशों की सूचना देने पर 50 हजार के इनाम की घोषणा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.