Published on November 5, 2021 8:37 pm by MaiBihar Media
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार बोर्ड ने विशेष मौका देने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा देकर पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र-छात्राएं लाभान्विंत होंगे। बोर्ड ने 2020 में मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं को 2023 की इंटर परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। यह लाभ छात्रों को भी मिलेगा। हालांकि छात्राओं के मुकाबले छात्रों को एक साल कम अवधि सरकार ने निर्धारित किया है। चलिए जानते हैं विस्तार से कि कौन उठा सकते हैं लाभ
छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित समय तक बोर्ड ने दी छूट
बिहार बोर्ड के द्वारा लड़कों के लिए 3 साल तक छूट दी गई है तो वहीं लड़कियों को यह मौका 4 साल तक के लिए है। ताकी मैट्रिक परीक्षा देकर पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र आगे की पढ़ाई कर सकें और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्हें स्कूल-कॉलेज का चक्कर लगाना नहीं पड़े।
पढ़ाई छोड़ चुके छात्र-छात्राएं खुद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अगर छात्र-छात्रा चाहे तो स्वतंत्र विद्यार्थी के तौर पर इंटर के 2021-23 सत्र में रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। गौरतलब है कि बिहार सरकार की ओर से मैट्रिक करने के बाद अगर कोई छात्र आगे इंटर में एडमिशन उसी साल नहीं ले पाता है तो उसे दोबारा अगले साल रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया दिया जा रहा है।
दस हजार छात्र होंगे लाभान्वित
आपको बता दें कि गौर करने वाली बात यह है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की सुविधा कला और वाणिज्य संकाय के लिए दिया है। विज्ञान और अन्य कोर्स के लिए यह सुविधा नहीं दी गई है। बोर्ड के अनुसार 2020 में मैट्रिक पास लगभग 10,000 से अधिक छात्राएं इंटर में एडमिशन नहीं ले पाई थी।