Published on November 2, 2021 9:28 pm by MaiBihar Media
एलएनएमयू के कुलपति प्रो. एसपी सिंह(सुरेंद्र प्रताप सिंह) को 16 नवंबर को बेस्ट वीसी का आवार्ड मिलेगा। यह अवार्ड उन्हों राजभवन में दिया जाएगा। मालूम हो कि कुलाधिपति कार्यालय की ओर से नौ बिंदु पर आधारित चांसलर अवार्ड की घोषणा आज यानी मंगलवार को की गई है। जिसमें एलएनएमयू के वाइस चांसलर प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को बेस्ट वाइस चांसलर के रूप में चुना गया राजभवन की ओर से कुलपति को यह अवार्ड मिलने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दे रहे है।
चांसलर कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक टीएम भागलपुर विवि के विश्व बंधु उपाध्याय एवं सोनम कुमारी को बेस्ट स्टूडेंट इन एकेडमिक अवार्ड के लिए चयन हुआ है। इसी विवि के लड़का अंकित कुमार एवं पटना यूनिवर्सिटी की लड़की अंकिता कुमारी को बेस्ट स्टूडेंट इन स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए चुना गया है। वहीं एलएनएमयू के आचार्य भास्कर एवं पटना यूनिवर्सिटी के श्वेता भारती को बेस्ट स्टूडेंट्स इन कल्चरल एक्टिविटी के लिए चुना गया है।
बेस्ट टीचर के रूप में एक साथ 2 नामों को रिकमेंड किया गया है। जिसमें पटना यूनिवर्सिटी के डॉ. शहला यासमीन एवं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के डॉ. तनुजा का नाम शामिल है। बेस्ट कॉलेज के रूप में पटना यूनिवर्सिटी के एएन कॉलेज को अवार्ड के लिए चुना गया है। जबकि बेस्ट महिला कॉलेज के लिए पटना वीमेंस कॉलेज को चुना गया है। बेस्ट वीसी के रूप में एलएनएमयू के प्रो. एसपी सिंह चुने गए हैं। जबकि, बेस्ट यंग टीचर विद रिसर्च कंट्रीब्यूशन इन मॉडर्न फील्ड ऑफ नैनो साइंस के लिए एसीएनएन आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी के शिक्षक राकेश कुमार सिंह को चुना गया है।
अवार्ड की घोषणा के बाद क्या बोले वीसी
अवार्ड की घोषणा के बाद वीसी प्रो. सिंह ने कहा कि हमनें अपने दायित्व को बेहतर तरीके निभाने का सतत प्रयास किया। इस काम में हमारे साथियों ने भी मन से साथ दिया। उन सभी के प्रति में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वे अपनी क्षमता का मिथिला विवि के विकास के लिए सतत उपयोग करते रहेंगे।
मालूम हो कि नौ बिंदुओं पर आधारित यह चांसलर अवार्ड बेस्ट स्टूडेंट इन एकेडमिक, बेस्ट स्टूडेंट इन स्पोर्ट्स, बेस्ट स्टूडेंट इन कल्चरल एक्टिविटी बॉयज एंड गर्ल्स के साथ ही बेस्ट टीचर, बेस्ट कॉलेज, टेस्ट प्रिंसिपल, बेस्ट वीसी, बेस्ट लेडी कॉलेज एवं बेस्ट यंग टीचर विद रिसर्च कंट्रीब्यूशन इन द फील्ड ऑफ नैनोसाइंस के लिए दिया जाना था। इसी के अंतर्गत यह चुनाव किया गया है।