google - pic credit

Published on November 16, 2021 11:00 pm by MaiBihar Media

सीवान में रात नौ बजे गोली-बारी की खबर सामने आई। जिस से इलाके में अफरा-तफरी मच गया। दरअसल, चार-पांच फेरीवाले एक साथ घर की छत पर गुटखा खा रहे थे। इसी दौरान एक ने ऊपर से थूक फेंका तो नीचे तीन-चार दोस्तों के साथ टहल रहे एक युवक पर गिर गया। युवक ने थूकने वाले से नीचे उतरकर मांफी मांगने के लिए कहा। सॉरी सर कहकर ऊपर से नीचे उतरने लगा लेकिन बात बिगड़ती गई और नाराज युवक ने घर में घुसकर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। पूरी वारदात पुराना किला पोखरा की है।

यूपी का रहने वाला है मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक की पहचान यूपी के शामली जिला अंतर्गत थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद के शहगाजीपुर के रहनेवाले नवाब हसन के 29 वर्षीय पुत्र अहसान के रूप में हुई है। अहसान पिछले करीब दो साल से यूपी के शामली से आकर पुराने किला पोखरा निवासी कैश अनवर के मकान में रह रहा था। यहीं से वह फेरी कर सामान बेचता था।   

यह भी पढ़ें   सीवान में बिजली संकट बढ़ा, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम हो रही सप्लाई

सॉरी कहने के बाद भी नहीं बची जान
आपको बता दें कि अहसान छत से पान थूकने के बाद युवक से उस समय छत से ही सॉरी सर, गलती हो गई। कहकर मांफी मांग ली थी। जब नीचे वाले युवक ने उसे नीचे से गाली देना शुरू कर दिया, तो बात आगे बढ़ गई। मामला शांत नहीं होता देख वह नीचे आने लगा। इतने में उसने घर में घुसकर उसे गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक को दो गोलियां मारी गयी हैं। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.