Published on November 1, 2021 10:04 pm by MaiBihar Media

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम मंगलवार को आ जाएगा। दोनों सीटों की मतगणना कल होने वाली है। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। माना जा रहा है कि चुनाव के फाइनल परिणाम दोपहर तक आ जाएंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। आठ बजे से पोस्टल बैलेट और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में रिकार्ड मतों की काउंटिंग होगी। इस बीच राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार जीत का दावा कर चुके हैं।    

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में इन जगहों पर होगी काउंटिंग
तारापुर विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगी। मतगणना हॉल में ईवीएम के लिए 14 टेबुल( दो हॉल में 7-7 टेबुल), पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबुल होंगे। वहीं कुशेश्वर स्थान के लिए दरभंगा के रामनगर में डब्ल्यूआईटीआई में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। यहां स्ट्रांग रूम के एक हॉल में 10 टेबुल, दूसरे हॉल में 4 टेबुल तथा पोस्टल बैलेट के लिए तीसरे रूम में 2 टेबुल की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें   भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने का षडयंत्र कर रही : तेजस्वी यादव

अलग-अलग हॉल में होगी पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की काउंटिंग
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को तय समय पर वहां भेजें ताकि पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद परिणाम की जानकारी उन्हें दी जा सके। दोनों जगहों पर पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की काउंटिंग अलग-अलग हॉल में होगी। मालूम हो कि दोनों ही सीटों पर 30 अक्टूबर को उप चुनाव में औसत 49.59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यह वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में 5.17 प्रतिशत और वर्ष 2015 के विधानभा चुनाव की तुलना में 2.33 प्रतिशत कम है।

17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल
आपको बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें दो महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। मंगलवार को इनके भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतगणना के मद्देनजर काउंटिंग सेंटर पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। इस बीच खबर यह भी आई कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचने वाले हैं।

यह भी पढ़ें   अग्निपथ के विरोध में बिहार के 25 जिलों में आक्रोश, युवाओं ने लगाई ट्रेन में आग एक यात्री की मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.